झारखंड के बाद अब बिहार के विधायक पहुंचे हैदराबाद, 12 फरवरी को होना है फ्लोर टेस्ट

बिहार में नीतीश कुमार को 12 फरवरी को विधानसभा में विश्वासमत साबित करना है. लेकिन इस शक्ति परीक्षण से पहले बिहार कांग्रेस के विधायक हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं.

Advertisement
 दिल्ली में शनिवार को बिहार कांग्रेस के विधायकों की बैठक हुई थी (फाइल फोटो- PTI) दिल्ली में शनिवार को बिहार कांग्रेस के विधायकों की बैठक हुई थी (फाइल फोटो- PTI)

रोहित कुमार सिंह / अब्दुल बशीर

  • पटना,
  • 04 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

बिहार में नीतीश कुमार को 12 फरवरी को विधानसभा में बहुमत साबित करना है, लेकिन इस शक्ति परीक्षण से पहले बिहार कांग्रेस के विधायक हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं. विधायकों के टूटने की आशंका के चलते उन्हें हैदराबाद भेजा जा रहा है. दरअसल, शनिवार को दिल्ली में प्रदेश के कांग्रेस विधायकों की एक अहम बैठक हुई थी, इसमें 19 विधायकों में से 17 विधायक शामिल हुए थे. बिहार कांग्रेस के 16 विधायक हैदराबाद पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि बाकी 3 विधायक बाद में पहुंचेंगे. 

Advertisement

एआईसीसी सचिव संपत कुमार, प्रोटोकॉल अध्यक्ष हरकारा वेणुगोपाल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मालरेड्डी रामरेड्डी कॉर्डिनेट कर रहे हैं. दरअसल, नीतीश सरकार के पास बहुमत से ज्यादा 6 विधायक हैं, लेकिन तेजस्वी यादव ने सत्ता के उलटफेर के बाद कहा था कि खेला अभी बाकी है, उनके इस बयान के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.

बता दें कि नीतीश कुमार ने 28 जनवरी की शाम 5 बजे 8 मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. विजय सिन्हा (डिप्टी सीएम), सम्राट चौधरी (डिप्टी सीएम), विजय कुमार चौधरी, डॉ. प्रेम कुमार, ब्रिजेंद्र प्रसाद यादव, सुमित कुमार सिंह, संतोष कुमार, श्रवण कुमार नीतीश की नई कैबिनेट का हिस्सा हैं. विधानसभा के नए स्पीकर का भी चुनाव होना हैं, जो 12 फरवरी को किया जाएगा.

243 सीटों वाली विधानसभा में राजद के पास 79 विधायक हैं और विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है. वहीं कांग्रेस के पास 19, सीपीआई (एम-एल)+सीपीआई+सीपीआई (एम) के पास 16 विधायक हैं. मसलन विपक्ष के पास कुल संख्या बल 114 विधायकों का है और एक विधायक एआईएमआईएम के पास है.

Advertisement

बिहार विधानसभा में विपक्ष की संख्या 

आरजेडी- 79 विधायक 
कांग्रेस - 19 
सीपीआई (एमएल) - 12 
सीपीआई- 2 
सीपीआई (एम) - 

AIMIM- 1 

एनडीए गठबंधन के पास बिहार विधानसभा में संख्या 

बीजेपी- 78 विधायक 
जेडीयू-45 
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा - 4 
निर्दलीय विधायक- 1


इससे पहले झारखंड के विधायकों को हैदराबाद भेजा गया था, ये 37 विधायक हैदराबाद के शमशाबाद एयरपोर्ट से विशेष विमान से झारखंड के लिए रवाना हो गए हैं. क्योंकि बहुमत साबित करने के लिए झारखंड विधानसभा का 2 दिवसीय स्पेशल सत्र 5 और 6 फरवरी को बुलाया गया है, लेकिन फ्लोर टेस्ट कल होना है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement