बिहार: दो पक्षों में विवाद, पिटाई से घायल युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

बिहार के छपरा जिले में रविवार को दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के दो लोगों की पिटाई कर दी. इस पिटाई में दोनों घायल हो गए. जिन्हें घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां एक युवक ने दम तोड़ दिया.

Advertisement
छपरा में पिटाई से घायल युवक की मौत छपरा में पिटाई से घायल युवक की मौत

आलोक कुमार जायसवाल

  • छपरा,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST

बिहार के छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में 2 युवक बुरी तरह घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें  सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. घटना रविवार शाम की बताई जा रही है. बताया जाता है कि किसी कारणवश हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दो युवकों की बुरी तरह लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी. इस पिटाई से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया.

Advertisement

आक्रोशित लोगों ने कर दिया था सड़क जाम

मृत युवक की पहचान ज़ाकिर कुरैशी पिता नन्हे कुरैशी, निवासी खनुआ मुहल्ला, नगर थाना के रूप में हुई है. जबकि घायल युवक की पहचान नेहाल कुरैशी पिता नन्हे कुरैशी के रूप में हुई है. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजन और उसके शुभचिंतक आक्रोशित हो गए. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया. हंगामे की सूचना पर सदर अनुमंडलाधिकारी लक्ष्मण तिवारी, ADM मुकेश कुमार  पुलिस बल के साथ पहुंच गए और मामले को शांत करवाया.

 यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड के साथ खा रहा था चाउमीन, मां ने देखा तो कर दी बेटे की पिटाई, लड़की को भी घसीटा

हालांकि, इसके बाद रात में आक्रोशित मृतक के परिजनों और अन्य लोगों ने खनुआ इलाके में सड़क पर आगजनी करके आवागमन बाधित कर दिया और हंगामा करने लगे. हंगामे की सूचना पर सारण के पुलिस उपमहानिरीक्षक नीलेश कुमार, जिलाधिकारी सारण अमन समीर, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. प्रशासनिक अधिकारियों को देखते ही लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग कर लोगों को मौके से खदेड़ दिया.

Advertisement

घटना की सही जानकारी देने से अधिकारी भी काट रहे हैं कन्नी

सारण पुलिस अधीक्षक ने प्रेस रिलीज जारी करके बताया कि 11 मई को नगर थाना के खनुआ मुहल्ला में दो पक्षों के बीच हुए आपसी विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के 2 व्यक्तियों को लाठी-डंडे के प्रहार से जख्मी कर दिया गया. जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement