बिहार के दरभंगा में अदालत के आदेश पर तीन महीने बाद कब्र से एक महिला की लाश निकाली गई. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में JCB से खुदाई कर शव को बाहर निकाला गया. इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. यह मामला जिला के बड़गांव ओपी थाना के आहिसडी गांव का है. बताया जा रहा है कि मृतका के भाई ने ससुराल वालों पर बहन की हत्या का आरोप लगाया था. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
जानकारी के अनुसार बीते वर्ष सितंबर में रोजी प्रवीण नाम की महिला की मौत हो गई थी. मृतका के ससुराल वालों ने मुस्लिम रीती रिवाज के अनुसार शव को कब्र में दफना दिया था. इसके बाद रोजी के भाई मोहम्मद दानिश ने आरोप लगाया था कि उसकी बहन की मौत नेचुरल नहीं थी बल्कि ससुराल वालों ने उसे जहर देकर मारा है. इसी आशंका के बाद कोर्ट ने शव को क्रब से निकाल कर पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिए.
कब्र से निकाला 5 साल की बच्ची का शव... रातभर लाश के साथ सोता रहा युवक, रेप का केस दर्ज
तीन माह बाद कब्र से निकाला महिला का शव
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा डीएमसीएच भेज दिया है. इससे पहले मृतका के भाई की शिकायत पर बड़गांव थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शिकायत में उसके पति के अलावा ससुराल के पांच अन्य लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था. फिलहाल इस मामले पर कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.
शव को कब्र से निकालने बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
मृतक महिला के रिश्तेदार मोहमद अरमान ने बताया कि रोजी प्रवीण की बीते वर्ष मौत हो गई थी. मौत के तीन महीने बाद बुधवार को शव अदालत के आदेश पर निकाला गया. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा. क्योंकि मृतक के भाई मोहम्मद दानिश को शक है कि उसकी बहन की हत्या जहर देकर की गई है. इसी की जांच प्रक्रिया चल रही है.
प्रह्लाद कुमार