पटना में खंडहर हो चुके घर से दो लाशें मिलने पर मची सनसनी, मृतक महिला का भाई ही निकला हत्यारा

पटना में एक खंडहर हो चुके घर से दो लाशें मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या की वारदात को स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि बहन और युवक को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था जिसके बाद उसने शख्स की हत्या कर दी. इसके बाद महिला ने भी जहर खा लिया जिससे उसकी भी मौत हो गई.

Advertisement
भदोही में लड़की ने की आत्महत्या भदोही में लड़की ने की आत्महत्या

aajtak.in

  • पटना,
  • 30 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:13 PM IST

बिहार की राजधानी पटना के बाहरी इलाके में एक महिला और पुरुष का शव मिलने के बाद सनसनी मच गई. दोनों ही शव एक खंडहर हो चुके घर से मिले हैं. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को खंडहर से दो लाशें बरामद की हैं जो एक महिला और एक पुरुष का है. 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस मामले में महिला के भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या की इस वारदात को लेकर एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा ने बताया, हमें सुबह करीब 3 बजे फोन आया कि कुजवा गांव के एक जर्जर घर में दो शव पड़े हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और घर के फर्श पर शव पड़ा हुआ था. शुरुआती जांच से पता चला है कि दोनों पिछले कई महीनों से एक-दूसरे के संपर्क में थे. 

अधिकारी ने कहा, 'पूछताछ के दौरान, मृतक महिला के भाई ने स्वीकार किया कि उसने बहन और उस शख्स को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था. इसके बाद टूटी हुई बोतल से पीट-पीटकर उसने युवक की हत्या कर दी. उसकी बहन ने घर आने के बाद कोई जहरीला पदार्थ खा लिया और बाद में उसकी भी मौत हो गई.'

एसडीपीओ ने कहा कि यह अभी साफ नहीं है कि महिला उस खंडहर में फिर वापस कैसे पहुंची. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है.

 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement