PM मोदी और RSS पर बयान देकर फंसे कन्हैया कुमार! BJP ने पटना थाने में की शिकायत

भाजपा नेता दानिश इक़बाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस से FIR दर्ज करने की मांग की. उन्होंने कहा, 'कन्हैया कुमार, जो 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' का हिस्सा हैं, ने 11 अप्रैल को एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी और संघ की विचारधारा के खिलाफ अपशब्द कहे.'

Advertisement
कन्हैया कुमार. (फाइल फोटो) कन्हैया कुमार. (फाइल फोटो)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 13 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ भाजपा ने रविवार को पटना में पुलिस शिकायत दर्ज कराई है. आरोप है कि कन्हैया ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के खिलाफ अशोभनीय और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया.

BJP की ओर से दर्ज की गई आधिकारिक शिकायत में कहा गया है कि कन्हैया कुमार ने एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में "बेहद आपत्तिजनक और गैर-जिम्मेदाराना" टिप्पणियां कीं, जो न केवल देश के प्रधानमंत्री का अपमान है बल्कि सार्वजनिक भावना को आहत करने वाला भी है.

Advertisement

कन्हैया के खिलाफ थाने में शिकायत

इस मामले को लेकर भाजपा के बिहार मीडिया प्रभारी दानिश इक़बाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस से FIR दर्ज करने की मांग की. उन्होंने कहा, "कन्हैया कुमार, जो 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' का हिस्सा हैं, ने 11 अप्रैल को एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी और संघ की विचारधारा के खिलाफ अपशब्द कहे. उनके द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा अत्यंत आपत्तिजनक और अस्वीकार्य है." 

यह भी पढ़ें: कन्हैया कुमार को पटना पुलिस ने हिरासत में लिया, CM हाउस का करने जा रहे थे घेराव

दानिश इकबाल ने आगे बताया कि यह बयान न केवल लोक भावना को आहत करता है बल्कि अशांति फैलाने की मंशा भी दर्शाता है. पटना के थानाध्यक्ष को दी गई शिकायत में उन्होंने कहा, 'कन्हैया कुमार ने एक न्यूज चैनल को दिये साक्षात्कार के दौरान देश के माननीय प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी व अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया... ऐसा कह कर दोनों को गाली दिया उनके इस वक्तव्य से देश के करोड़ो जनता की भावना को ठेस पहुंची है... इन्होंने देश के माननीय प्रधानमंत्री और RSS जैसे राष्ट्रवादी संगठन को साक्षात्कार के दौरान आतंकवादी शब्द का संबोधन कर गाली दिया जाना एक संज्ञेय अपराध है. उपरोक्त नामित व्यक्ति के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिक दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की कृपा की जाए.'

Advertisement

भाजपा को उम्मीद है कि पुलिस इस मामले में शीघ्र और सख्त कार्रवाई करेगी. फिलहाल, कन्हैया कुमार की ओर से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement