Bihar Weather: पटना समेत बिहार के इन 11 जिलों में सीवियर हीट वेव का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी जानकारी

पटना समेत बिहार के अन्य राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप है, जिसको लेकर आईएमडी की तरफ से चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के 11 जिलों में अगले 4 दिनों के लिए सीवियर हीट वेव का अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
Bihar Weather Bihar Weather

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:27 AM IST

बिहार की राजधानी पटना समेत कुछ जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. कई जिलों में तो पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है. गर्मी का आलम यह है कि लोगों का दिन के समय घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं मौसम विभाग ने बिहार के 11 जिलों में अगले 4 दिनों के लिए सीवियर हीट वेव का अलर्ट जारी किया है.

इसके अलावा बुजुर्ग और बच्चों के लिए चेतावनी भी जारी की है. बिहार के शेखपुरा जिले में पारा 44.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. मौसम विभाग की मानें तो अगले 4 दिनों में तापमान और बढ़ सकता है. वहीं अगले चार दिनों में बिहार के कई जिलों का पारा 43 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच सकता है. 

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

मौसम विभाग ने बिहार के गोपालगंज, सिवान, बक्सर, कैमूर, बेगुसराय, शेखपुरा, नवादा, औरंगाबाद, खगड़िया, गया, लखीसराय और जमुई जिले में लू को लेकर अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

पटना का मौसम
पटना में इन दिनों हीट वेव चलने की वजह से चिलचिलाती हुई गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, पटना में आज दिन का पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं इस पूरे हफ्ते पटना में तेज गर्मी पड़ने की आशंका है.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

IMD के अनुसार, इस पूरे सप्ताह पटना का अधिकतम तापमान 38 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. 



मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

बिहार में तेज गर्मी के प्रकोप को देखते हुए मौसम विभाग ने सभी उम्र के लोगों को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक घर में रहने को कहा है क्योंकि इस समय लू का प्रभाव ज्यादा रहता है. इसके अलावा हीट वेव के दौरान बच्चों और बुजुर्गों का खास ध्यान रखने के लिए कहा गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement