बिहार: ड्यूटी पर होती है पुलिसकर्मियों की मौत तो मिलेगा डेढ़ करोड़ का बीमा, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला

बिहार सरकार ने ड्यूटी के दौरान हादसे में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के परिजनों को 1.50 करोड़ रुपये बीमा देने का प्रावधान किया है. हाल ही में पटना की एक महिला सिपाही की मौत के बाद उनके परिवार को यह लाभ मिला. बैंक ऑफ बड़ौदा के माध्यम से यह योजना लागू है.

Advertisement
हाल ही में ड्यूटी के दौरान एक महिला सिपाही की जान चली गई थी.- (Photo: Representational) हाल ही में ड्यूटी के दौरान एक महिला सिपाही की जान चली गई थी.- (Photo: Representational)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 30 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

अब अगर किसी पुलिसकर्मी की ड्यूटी के दौरान हादसे में मौत होती है तो उसके परिजनों को डेढ़ करोड़ रुपये का बीमा लाभ मिलेगा. यानी बिहार सरकार ड्यूटी पर तैनात हर पुलिसकर्मी के साथ है. इस योजना से साफ है कि बिहार सरकार और पुलिस मुख्यालय न केवल पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर हैं, बल्कि उनके परिवारों की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी ठोस कदम उठा रहा है.

Advertisement

अटल पथ पर हुआ था हादसा
दरअसल, कुछ महीने पहले पटना के अटल पथ पर वाहन चेकिंग के दौरान तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आने से एक महिला सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हो गई थीं. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद, उन्हें 1.50 करोड़ रुपये की बीमा राशि दी गई है. यह जानकारी पुलिस मुख्यालय की ओर से दी गई. बताते चलें, बिहार पुलिस के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब एक महिला सिपाही के परिवार को इस बीमा योजना का लाभ दिया गया है.

बैंक ऑफ बड़ौदा से जुड़ा बीमा पैकेज
बिहार पुलिस के सभी रैंक के कर्मियों के वेतन पैकेज का प्रबंध अब बैंक ऑफ बड़ौदा से कर दिया है. इसमें यह खास प्रावधान है कि ड्यूटी के दौरान अगर किसी दुर्घटना में जान चली जाए तो ऐसे पुलिसकर्मी के परिजनों को सीधे डेढ़ करोड़ रुपये का बीमा लाभ मिले. सभी पुलिसकर्मियों का सैलरी खाता भी इसी बैंक में है. जिससे पुलिसकर्मियों के परिवार वालों को परेशानी का सामना न करना पड़े. 

Advertisement

सरकारी मदद के अलावा अलग कोष से भी सहयोग
बिहार पुलिस एडीजी ( बजट, अपील एवं कल्याण) डॉ. कमलेश किशोर सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से दी जाने वाली अनुग्रह राशि, नौकरी और अन्य सुविधाओं के अलावा पुलिस मुख्यालय ने अलग से कई कोष बनाए हैं. इनमें परोपकारी कोष, शिक्षा कोष, स्‍वास्‍थ्‍य कोष और पुलिस सहायता कल्‍याण कोष शामिल हैं. इसके अलावा अनुकंपा भी है. जिसमें अनुकंपा के आधार पर परिवार के सदस्‍य को भी नौकरी देने का प्रवाधान है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement