Bihar: 1 साल के बच्चे ने कोबरा को काटकर मार डाला, खुद हुआ बेहोश, फिर...

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के मोहाच्छी बंकटवा गांव में एक साल के बच्चे गोविंद कुमार ने खेलते समय जिंदा कोबरा को दांतों से काट डाला, जिससे सांप की मौत हो गई. बच्चा बेहोश हो गया और परिजन उसे अस्पताल ले गए. फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में है. डॉक्टर जहर के लक्षणों पर नजर रखे हुए हैं.

Advertisement
 सांप की मौत हो गई. (Photo: AI-generated) सांप की मौत हो गई. (Photo: AI-generated)

aajtak.in

  • पश्चिम चंपारण,
  • 26 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक साल के बच्चे ने सांप को काटकर मार डाला. यह अजीबो-गरीब मामला मझौलिया प्रखंड के मोहच्छी बांकटवा गांव का है, जहां एक वर्षीय गोविंद कुमार ने जहरीले कोबरा सांप को अपने दांतों से काटकर मार डाला. यह घटना ग्रामीणों और डॉक्टरों को भी हैरानी में डालने वाली है.

Advertisement

परिजनों के मुताबिक, बच्चा घर में खेल रहा था. इस दौरान उसने अचानक सांप को पकड़ लिया. उसकी दादी ने जब यह देखा, तब तक गोविंद सांप को दांतों से चबा चुका था. सांप की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बच्चा बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. परिजनों ने आनन-फानन में पहले उसे नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

यह भी पढ़ें: UP: सांप के डसने से दादी-पोते की मौत, एक ही खाट पर सोते समय हुआ दर्दनाक हादसा

मगर, बच्चे को वहां से उसे बेतिया के सरकारी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. दुर्वाकांत मिश्रा ने बताया कि बच्चे को निगरानी में रखा गया है. डॉक्टर उसकी स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. यदि विषाक्तता के कोई लक्षण सामने आते हैं, तो उसे तुरंत जहर निरोधी उपचार दिया जाएगा. हालांकि अभी तक बच्चे की स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

Advertisement

यह घटना न केवल स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी हुई है बल्कि सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है. एक तरफ यह बच्चे की साहसिक प्रतिक्रिया मानी जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर यह एक बहुत ही चिंताजनक घटना है जो दर्शाती है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर कितनी सावधानी बरतनी चाहिए. फिलहाल बच्चा डॉक्टरों की निगरानी में है और उसके पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की उम्मीद की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement