लापता महिला की लाश पर उबल पड़ा भागलपुर का नवगछिया, भीड़ ने की आगजनी, 2 पत्रकारों को बुरी तरह पीटा

बिहार के भागलपुर के नवगछिया में रविवार को एक महिला का शव मिलने के बाद माहौल बिगड़ गया. महिला के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस दौरान इकट्ठे हुए लोगों ने दक्षिणबाड़ी टोला में कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इसकी रिपोर्टिंग करने पहुंचे दो पत्रकारों के साथ भी बदसलूकी की गई.

Advertisement
नवगछिया में लापता महिला का शव मिलने के बाद बवाल नवगछिया में लापता महिला का शव मिलने के बाद बवाल

सुजीत कुमार

  • भागलपुर,
  • 18 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

बिहार के भागलपुर के नवगछिया में रविवार को एक महिला का शव मिलने के बाद माहौल बिगड़ गया. दरअसल महिला दो दिन से लापता थी, अचानक मिले उसके शव से परिजन आक्रोशित हो गए. उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस दौरान इकट्ठे हुए लोगों ने दक्षिणबाड़ी टोला में कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया.  इस घटना की रिपोर्टिंग करने पहुंचे दो पत्रकारों के साथ भी बदसलूकी की गई, जबकि पुलिस की गाड़ी के साथ भी तोड़फोड़ की गई. पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी.  

Advertisement

जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले एक महिला अचानक लापता हो गई थी. जिसका शव दक्षिणबाड़ी टोला में बरामद किया गया. महिला का शव मिलने के बाद परिजन उग्र हो गए और जमकर बवाल काटा. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस की टीम पर हमला किया गया, जिसके बाद पुलिस ने हवाई फायरिंग कर नियंत्रण किया. घटना को गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. 

पुलिस पर लापरवाही का आरोप  

स्थानीय लोगों की मानें तो रंगरा में एक लापता महिला का शव दक्षिणबाड़ी टोला से मिलने के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा. लोगों का कहना है कि पुलिस इस मामले में लापरवाह बनी रही और इसी वजह से ऐसी नौबत सामने आई. पुलिस पर आरोप है कि महिला की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई. जिसके बाद अब महिला की हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान मनोज मंडल इलाके के कमलेश्वरी मंडल की बेटी के रूप में हुई है.  

Advertisement

क्या है पूरा मामला.. 

बताया जा रहा है कि महिला के परिजनों ने पुलिस से शिकायत की थी कि बीती 16 फरवरी को शोभा देवी दूध पहुंचाने दक्षिणबाड़ी टोला गई थी, लेकिन वो लौटकर घर नहीं आई. काफी खोजबीन के बाद भी महिला नहीं मिली. वहीं रविवार को उसका शव दक्षिणबाड़ी टोले से बरामद हुआ तो महिला के परिजन आक्रोशित हो गए और हंगामा किया.  

नवगछिया के एसपी ने बताया, रंगरा में एक महिला का शव मिला है. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. घटनास्थल पर लॉ एंड ऑर्डर की समस्या हुई थी. हालात पर काबू पा लिया गया है. पुलिस की गाड़ी में आग लगाई गई थी. पुलिस फायरिंग की कोई सूचना नहीं है. गांव में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. उसकी जांच की जाएगी, शव को उठाने का प्रयास किया जा रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement