बिहार में बुधवार को NDA के विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुन लिया गया है. सम्राट चौधरी ने विधायक दल के नेता के तौर पर नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वम्मति से मंजूर कर लिया गया. नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया. कल सुबह 11.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा, जहां वह 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. दिनभर के सियासी घटनाक्रम पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए पल-पल के अपडेट...
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मोहन यादव, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा शिरकत करेंगे.
नीतीश कुमार 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में शपथ लेंगे. वह 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. दिल्ली से पटना पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर के जरिए गांधी मैदान पहुंचेंगे. वह पटना एयरपोर्ट से गांधी मैदान तक का सफर हेलीकॉप्टर के जरिए तय करेंगे. गांधी मैदान में हेलीपैड का निर्माण कराया गया है. शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले भीड़ की सुविधा का ख्याल रखते हुए प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर के जरिए गांधी मैदान पहुंचेंगे. बड़ी संख्या में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से महिलाओं के आने की संभावना है. अगर प्रधानमंत्री मोदी पटना एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से गांधी मैदान जाते तो ट्रैफिक को बाधित करना पड़ता इसलिए हेलीकॉप्टर के जरिए गांधी मैदान पहुंचने का शेड्यूल बनाया गया है.
(इनपुट: शशिभूषण)
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल होने जा रहे नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगे. वह आज रात आठ बजे पटना पहुंचेंगे. वह होटल मौर्या में जेडीयू और बीजेपी के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे. वह सबसे पहले जेडीयू नेताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया है. NDA घटक दलों के नेताओं ने नई सरकार बनाने के लिए नीतीश कुमार के समर्थन के नाम का पत्र गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान को सौंप दिया है. इसके साथ ही नई सरकार के गठन का दावा पेश कर दिया है.
NDA विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार राजभवन पहुंच गए हैं. वह राज्यपाल से मिलकर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपेंगे. साथ ही नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. नीतीश कुमार के साथ सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और चिराग पासवान सहित एनडीए के कई बडे़ नेता राजभवन पहुंचे हैं.
बिहार में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बिहार बीजेपी के प्रमुख दिलीप जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री कैबिनेट गठन पर फैसला लेंगे. हम पहले राजभवन जाएंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
नीतीश कुमार कल सुबह 11.30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वह थोड़ी देर में राज्यपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे.
(इनपुट: शशि भूषण)
सम्राट चौधरी ने नीतीश को एनडीए का नेता चुने जाने का प्रस्ताव रखा. नीतीश कुमार के नेतृत्व पर मुहर लगाने का प्रस्ताव रखा. जेडीयू के विजेंद्र यादव ने प्रस्ताव का समर्थन किया. LJPR विधायक दल के नेता राजू तिवारी ने भी प्रस्ताव का समर्थन किया. इसी के साथ यह तय हो गया कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री होंगे.
नीतीश कुमार को NDA विधायक दल की बैठक में नेता चुना गया है. सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा था. नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. कल शपथ ग्रहण समारोह होगा. वह थोड़ी देर में राज्यपाल से मिलेंगे.
पटना में एनडीए की बैठक में चिराग पासवान भी मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही नेता होंगे. वह फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने प्रचंड जीत के लिए जनता को फिर से बधाई दी.
पटना में NDA विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में एनडीए के सभी विधायक मौजूद है. इस बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी.
नीतीश कुमार NDA विधायक दल की बैठक में पहुंचे. एनडीए के सभी विधायक बैठक में शामिल हुए. वह बैठक के बाद राज्यपाल से मिलेंगे.
पटना में एनडीए विधायक दल की थोड़ी देर में बैठक होने जा रही है. इस बैठक में एनडीए के विधायक शामिल होंगे और अपना नेता का चुनाव करेंगे. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार को NDA विधायक दल का नेता चुना जाएगा. उसके बाद नीतीश कुमार राजभवन जाएंगे और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को इस्तीफा सौंपेंगे. इसके साथ ही नई सरकार का दावा पेश करेंगे. नीतीश के रिकॉर्ड 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण का रास्ता साफ हो जाएगा.
बिहार में सरकार नई होगी, लेकिन सीएम और डिप्टी सीएम वही रहेंगे. यानी नई सरकार में टॉप थ्री बरकरार रहेंगे. बीजेपी विधायक दल ने सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाए रखने का फैसला किया. सम्राट को नेता और विजय को उप नेता चुना गया. इससे पहले नीतीश भी जेडीयू विधायक दल के नेता चुने गए.
बिहार में एनडीए की नई सरकार गठन में अब अगले पड़ाव का इंतजार है. दोपहर 3.30 बजे से पटना में NDA की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में सभी सहयोगी दल नीतीश के नाम पर मोहर लगाएंगे. इसके बाद नीतीश कुमार राजभवन का रूख करेंगे और अपना इस्तीफा सौंपेंगे और फिर सरकार बनाने की दावेदारी पेश करेंगे. कल यानी गुरुवार सुबह 11.30 बजे पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह है.
बिहार में एनडीए की नई सरकार के चेहरे लगभग तय हो गए हैं. अब दोपहर 3 बजे के बाद एनडीए की बैठक होनी है. इसमें एनडीए विधायक दल का नेता चुना माना जाएगा. इस बैठक में नीतीश कुमार के नाम पर औपचारिक मोहर लगनी है. इससे पहले जेडीयू विधायक दल की बैठक में नीतीश को नेता चुना गया. जबकि बीजेपी विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी को नेता और विजय सिन्हा को उप नेता चुना गया. सूत्र बताते हैं कि आज शाम तक शपथ लेने वाले मंत्रियों का नाम तय हो जाएगा.
अलीनगर सीट से बीजेपी विधायक चुनी गईं मैथिली ठाकुर ने कहा, एक नया अनुभव है. विधायक दल में सबसे छोटी हूं. जिम्मेदारी बढ़ जाती है. अब काम करना है. बिना छुट्टी लिए. हर एक दिन काम करना है. विकास की प्रगति पर तेजी से बढ़ने वाले हैं और आज ये भावना और दोगुनी हो गई.
बीजेपी विधायक दल की बैठक में नेता चुने जाने के बाद सम्राट चौधरी ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया. उन्होंने कहा, पार्टी को धन्यवाद देता हूं. इतना बड़ा दायित्व दिया है. बीजेपी नेता नित्यानंद राय ने कहा कि सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया. विजय सिन्हा को उप नेता चुना गया. कल शपथ ग्रहण भी ऐतिहासिक होगा.
बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य ने बैठक के बाद कहा कि सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया. जबकि विजय कुमार सिन्हा को उप नेता चुना गया है. बीजेपी की तरफ से ये दोनों नेता हिट हैं और फिट भी हैं. ये जीत का चौका है.
बीजेपी विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी को अपना नेता चुना गया है. उप नेता विजय सिन्हा को चुना गया. माना जा रहा है कि दोनों नेता डिप्टी सीएम बने रहेंगे.
पटना में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक शुरू हो गई. बीजेपी अपने विधायक दल के नेता का चुनाव करने जा रही है. माना जा रहा है कि बीजेपी ऐसे चेहरे पर मोहर लगाएगी जो एनडीए के सहयोगी दलों के बीच सेतु का काम करे. बीजेपी में सम्राट चौधरी की दावेदारी मजबूत दिख रही है. संभव है कि बीजेपी विधायक दल की बैठक में सम्राट के नाम पर मोहर लग सकती है. उसके बाद एनडीए की बैठक होगी और गठबंधन के नेता का चुनाव किया जाएगा. इसमें नीतीश के नाम पर मोहर लगना तय माना जा रहा है.
दरअसल, मौजूदा सरकार में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम रहे हैं. इस दरम्यान सम्राट का कद बढ़ा है. जब सम्राट प्रदेश अध्यक्ष थे तब उन्होंने नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोला था. हालांकि, जब नीतीश ने यूटर्न लिया तो एनडीए सरकार में सम्राट डिप्टी सीएम बन गए थे. उसके बाद उन्होंने अयोध्या जाकर अपना मुरैठा खोला था.
बिहार में एक बार फिर नीतीश सरकार की ताजपोशी होने जा रही है. आज नीतीश कुमार के नाम पर औपचारिक मोहर लगने जा रही है. NDA की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. इससे पहले बुधवार सुबह जेडीयू की विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को अपना नेता चुन लिया गया. अब बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू होने जा रही है. ये बैठक पटना में बीजेपी कार्यालय में हो रही है. बीजेपी के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य, निरंजन ज्योति भी विधायक दल की बैठक में पहुंच गई हैं. बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल भी बैठक में पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, नित्यानंद राय, मंगल पांडे भी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. बीजेपी कार्यालय में अपने नेता का स्वागत करने के लिए मखाने की माला लाई गई. मिथिला का अंगवस्त्र लाया गया. नेता के चयन के बाद उनका इसी से स्वागत किया जाएगा.
JDU विधायक दल की बैठक से पहले बेलागंज से विधायक मनोरमा देवी ने नीतीश कुमार की तारीफ की और कहा, यह बिहार के लिए बहुत अच्छा दिन है. मैं सीएम नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं के लिए किए गए कार्यों का उदाहरण हूं. मैं पिछड़े वर्ग से आती हूं. वे सभी के कल्याण के लिए काम करेंगे.
बिहार में आज ही 17वीं विधानसभा भंग हो जाएगी. नीतीश कैबिनेट ने दो दिन पहले मौजूदा विधानसभा को 19 नवंबर को भंग करने का फैसला किया था. नीतीश के दावे के बाद राज्यपाल उन्हें शपथ के लिए आमंत्रित करेंगे. 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा. 11.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा.
पटना में JDU विधायक दल की बैठक नीतीश कुमार के आवास पर आयोजित की गई है. इस बैठक में नीतीश को जेडीयू विधानमंडल दल का नेता चुना गया. अब सुबह 11:30 बजे से प्रदेश कार्यालय में बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक होगी. इस बैठक में बीजेपी विधानमंडल दल अपना नेता चुनेगा. दोपहर 3:30 बजे विधानसभा स्थित सेंट्रल हॉल में एनडीए विधानमंडल दल की बैठक होगी. एनडीए में शामिल सभी 5 दलों के विधायक नीतीश कुमार को नेता चुनेंगे. उसके बाद नीतीश कुमार राजभवन जाएंगे और मौजूदा सरकार के मुख्यमंत्री के तौर पर राज्यपाल को इस्तीफा देंगे. साथ ही राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के सामने सरकार बनाने का दावा रखेंगे.
बिहार में शपथ ग्रहण का काउंटडाउन शुरू हो गया. नीतीश कुमार कल सुबह 11:30 बजे गांधी मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगे. उनके साथ एनडीए के विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. समारोह में प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे. एनडीए के कई बड़े नेता भी इसमें पहुंचेंगे. इसे लेकर तैयारियां तेज हैं. कल होने वाले शपथ से पहले पटना में बीजेपी ने पोस्टर लगाए हैं, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और सीएम नीतीश की तस्वीर है और विकसित बिहार का वादा किया गया है.
बिहार सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा, हमारी बिहार में बड़ी जीत हुई है. उत्साह का माहौल है. कई नेता आएंगे और समारोह में शामिल होंगे. डिप्टी सीएम और कैबिनेट मंत्रियों का फैसला केंद्रीय नेतृत्व ही करेगा.
सूत्र बता रहे हैं कि मंगलवार को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की मुलाकात में नए मंत्रिमंडल को लेकर सहमति बन गई. NDA में 5 दल हैं. सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी है, जिसके 89 विधायक हैं. लिहाजा सबसे ज्यादा मंत्री बीजेपी कोटे से होंगे. सूत्रों की मानें तो इस बार भी 6 विधायकों पर एक मंत्री का फॉर्मूला NDA ने अपनाया है. खबर ये भी है कि स्पीकर और दो डिप्टी सीएम भी बीजेपी से हो सकते हैं. NDA की कोशिश है कि अगर स्पीकर सवर्ण होगा तो डिप्टी सीएम ओबीसी या ईबीसी और दलित नेता होंगे और अगर स्पीकर ओबीसी/ईबीसी या दलित हुआ तो एक डिप्टी सीएम सवर्ण और दूसरा ओबीसी या दलित हो सकता है. एक महिला डिप्टी सीएम की संभावना भी जताई जा रही है.
जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद संभालने की तैयारी में जुटे हैं. वे खुद ही शपथ ग्रहण से जुड़े कार्यक्रम का फीडबैक ले रहे हैं. 20 नवंबर को वे गांधी मैदान में आयोजित भव्य समारोह में सीएम पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. उनके साथ साथ मंत्री भी शपथ लेने वाले हैं. लेकिन अभी का सबसे बड़ा सस्पेंस ये है कि किन किन चेहरों को नई नीतीश कैबिनेट में जगह मिलने जा रही है.
बिहार में नई एनडीए सरकार के गठन की प्रक्रिया आज अपने अहम मोड़ पर पहुंच गई है. बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए केशव प्रसाद मौर्य पटना पहुंच चुके हैं. उनके साथ साध्वी निरंजन ज्योति भी पटना पहुंची हैं. दोनों नेता आज बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में मौजूद रहेंगे. केशव प्रसाद मौर्य को भाजपा की ओर से पर्यवेक्षक और साध्वी निरंजन ज्योति को सह-पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.
सुबह 11 बजे– जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक होगी. इसमें जेडीयू विधायक दल नीतीश कुमार को औपचारिक रूप से नेता चुनेगा.
11:30 बजे– बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक प्रदेश कार्यालय में होगी. यहां बीजेपी विधायक दल अपना नेता चुनेगा. केंद्रीय पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य और सह पर्यवेक्षक साध्वी निरंजन ज्योति उपस्थित रहेंगी.
3:30 बजे- एनडीए विधानमंडल दल की बैठक विधानसभा के सेंट्रल हॉल में होगी. इसमें एनडीए के सभी 5 सहयोगी दलों के विधायक नीतीश कुमार को नेता चुनेंगे.
बीजेपी और जेडीयू विधानमंडल दल की आज अलग–अलग बैठकें बुलाई गई हैं. दोनों दलों की बैठक के बाद एनडीए विधानमंडल दल की बैठक भी आज ही होगी. 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा. नीतीश कुमार एनडीए के नेता चुने जाने के बाद राजभवन जाएंगे. वे मौजूदा मुख्यमंत्री के तौर पर अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपेंगे. साथ ही नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. नीतीश कैबिनेट ने दो दिन पहले ही 17वीं विधानसभा को 19 नवंबर को भंग करने का फैसला किया था, जो आज प्रभावी होगा. राज्यपाल द्वारा बुलावे के बाद शपथ ग्रहण की तैयारियां अंतिम चरण में होंगी.
पटना के गांधी मैदान में 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा. सुबह 11 बजे के बाद समारोह शुरू होने की संभावना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार अपने डिप्टी सीएम और लगभग 20 मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, अधिकतम 36 मंत्री पदों की सीमा में कुछ पद भविष्य के लिए खाली रखे जा सकते हैं.
बीजेपी की सह पर्यवेक्षक साध्वी निरंजन ज्योति मंगलवार शाम पटना पहुंचीं. उन्होंने कहा, उनकी (RJD) बेटियां घर में सुरक्षित नहीं हैं, वे बिहार की बेटियों की रक्षा कैसे करेंगे. मैं बिहार की जनता को सलाम करती हूं कि उन्होंने विकास के लिए एनडीए को वोट दिया. पीएम मोदी और एनडीए के सभी बड़े नेता शपथ ग्रहण में पटना आएंगे.
नई सरकार के मंत्रिमंडल में जातिगत, सामाजिक और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने पर जोर रहेगा. जेडीयू नेताओं ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, नए मंत्रिमंडल के खाके पर व्यापक सहमति बन चुकी है.
बिहार में एनडीए की नई सरकार में चिराग पासवान की पार्टी से राजू तिवारी, आरएलकेपी से स्नेहलता कुशवाहा मंत्री बन सकती हैं. नए समीकरण में चिराग के दो और उपेंद्र कुशवाहा का एक मंत्री शामिल हो सकता है.
बिहार में कुल 243 सीटों पर चुनाव हुए. BJP 89, JDU 85, LJPRV 19, HAM 5, RLM 4, RJD 25, Congress 6, AIMIM 5 और अन्य ने 5 सीटें जीती हैं. BJP 20.08%, JDU 19.258%, LJPR 4.97%, RJD 23%, Congress 8.71%, AIMIM 1.85%, BSP 1.62% वोट शेयर मिला.
नई सरकार में सबसे बड़े दल के तौर पर बीजेपी के मंत्री सबसे ज्यादा संख्या में होने की उम्मीद है. बीजेपी अपना स्पीकर और दो डिप्टी सीएम देने की तैयारी में है. जातीय संतुलन के तौर पर देखा जाए तो यदि स्पीकर सवर्ण होगा तो डिप्टी सीएम पद OBC/EBC और दलित वर्ग से हो सकता है. यदि स्पीकर OBC/EBC या दलित होगा तो एक डिप्टी सीएम सवर्ण और दूसरा OBC/दलित हो सकता है. एक महिला डिप्टी सीएम की संभावना भी जताई गई है.
नए मंत्रिमंडल के खाके पर मोटे तौर पर सहमति बन गई है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी से संभावित नामों में नितिन नवीन, संजय सरावगी, जिबेश मिश्रा, नीतीश मिश्रा, डॉ. सुनील कुमार, विजय मंडल को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. रामकृपाल यादव को भी पहली बार कैबिनेट में जगह मिलने की चर्चा है. इसी तरह, जेडीयू से श्रवण कुमार, विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह को भी मंत्री बनाए जाने की चर्चा है.
बिहार में नई सरकार की तैयारी तेज है. जातिगत, सामाजिक और क्षेत्रीय समीकरणों को साधते हुए नया मंत्रिमंडल बनाया जाएगा. पिछली सरकार में 11 सवर्ण, 10 OBC, 7 EBC, 5 दलित, 2 महादलित और एक मुस्लिम मंत्री थे. इस बार एनडीए के विधायकों में 31 राजपूत, 22 भूमिहार, 15 यादव, 23 कुर्मी, 19 कुशवाहा, 15 ब्राह्मण, 23 वैश्य, 10 अतिपिछड़ा, 34 एससी और आदिवासी-मुसलमान समाज से एक-एक नेता चुना गया है. इन आंकड़ों के आधार पर मंत्रिमंडल का नया जातीय संतुलन तैयार किया जाएगा.
नई सरकार में जेडीयू और बीजेपी दोनों स्पीकर पद चाहते हैं. महत्वपूर्ण विभागों के बंटवारे पर भी दोनों दल रणनीति साध रहे हैं. बीजेपी हर हाल में स्पीकर अपने पास रखना चाहती है. पटना में देर रात तक इस पर चर्चा हुई और कुछ नेता दिल्ली जाकर अंतिम बातचीत करेंगे. सहयोगी दलों के नेता चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के साथ बातचीत का जिम्मा बिहार के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान संभाल रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, इनके साथ सरकार गठन को लेकर सहमति बन चुकी है.
बिहार की नई एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी शामिल होंगे. इसके अलावा, सीएम के सीएम योगी आदित्यनाथ, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और अन्य बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री/उपमुख्यमंत्री भी सम्मिलित होंगे.
पटना के गांधी मैदान में 20 नवंबर को शपथ ग्रहण आयोजित होगा. यहां आज से सुरक्षा की कमान एसपीजी संभालेगी. 17–20 नवंबर तक आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई. मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और डीजीपी विनय कुमार ने तैयारियों का जायजा लिया.