जमीन बेचकर पत्नी को कराया GNM कोर्स, स्टडी पूरी होते ही छोड़ गई... पंचायत में भी नहीं निकला हल

बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में शादी के बाद एक शख्स ने अपनी पत्नी की पढ़ाई के लिए जमीन बेच दी. इसके बाद पत्नी ने जब जीएनएम (General Nursing Midwifery) का कोर्स पूरा कर लिया तो वह पति को छोड़कर चली गई. आरोप है कि महिला अपने पति और ससुराल वालों के साथ रहना नहीं चाहती है.

Advertisement
प्रिंस आनंद और मनीषा. (File) प्रिंस आनंद और मनीषा. (File)

सौरभ कुमार

  • बेगूसराय,
  • 18 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

बिहार के बेगूसराय (Begusarai) में एक युवक ने जमीन बेचकर अपनी पत्नी को जीएनएम की पढ़ाई करवाई. पति का आरोप है कि कोर्स पूरा होने के बाद अब उसकी पत्नी के तेवर बदल गए हैं. वह पति और ससुराल में रहना नहीं चाहती है. आरोप है कि 15 जून को महिला ने अपने पिता और भाई को बुला लिया और घर का सारा सामान लेकर मायके चली गई . उसकी सास ने बहू और उसके पिता व भाई के खिलाफ थाने में शिकायत की है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बेगूसराय के छौड़ाही थाना क्षेत्र के अमारी गांव का है. यहां के रहने वाले बालेश्वर महतो के बेटे प्रिंस आनंद की शादी 24 अप्रैल 2019 को समस्तीपुर के विभूतिपुर थाना क्षेत्र में राजेंद्र कुमार महतो की पुत्री मनीषा से हुई थी. मनीषा 12वीं पास थी. वह जब ससुराल आई तो अपने पति और सास के सामने जीएनएम कोर्स करने की इच्छा जताई.

यहां देखें Video

इसके बाद पति और ससुराल वालों ने कुछ कर्ज लिया और बहू का एडमिशन साल 2019 में पंजाब के अजीत नर्सिंग इंस्टीट्यूट में करवा दिया. मनीषा कभी घर पर तो कभी मायके में रहती थी. वह सिर्फ परीक्षा देने पंजाब जाती थी. इसी दौरान 14 नवंबर 2021 को उसे एक बेटी भी हुई. इसके बाद मनीषा ने समस्तीपुर और खगड़िया में कुछ काम भी किया.

Advertisement
शादी के दौरान प्रिंस आनंद और मनीषा. (File)

यह भी पढ़ें: SDM ज्योति मौर्य को जांच से मिल सकती है बड़ी राहत, पति आलोक मौर्य के समझौते से जांच की फाइल होगी बंद

दिसंबर 2023 में जीएनएम की पढ़ाई पूरी होते ही मनीषा ने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद होने लगा. कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन कोई हल नहीं निकला. मनीषा की सास सुलेखा ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

इसमें सुलेखा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि बीते 15 जून को मनीषा अपने पिता राजेंद्र महतो और भाई रोशन सहित 5-7 हथियारबंद लोगों के साथ आई थी. वह अपना सामान लेने के साथ ही मेरे करीब 2 लाख 25 हजार रुपये का जेवर और 50 हजार रुपये लेकर चली गई.

एक जुलाई को प्रिंस आनंद का साले और पत्नी ने प्रिंस को फोन करके पतेलिया बदिया बुलाया और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की और पुलिस के हवाले कर दिया. इसकी जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और प्रिंस को पुलिस से छुड़वाया. प्रिंस के परिजनों का आरोप है कि 10 जुलाई को छौराही थाने में बहू और उसके पिता व भाई के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement