ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी... बिहार में हाई अलर्ट

बिहार में संभावित आतंकी हमले के इनपुट के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. बगहा के इंडो नेपाल-बॉर्डर वाल्मिकीनगर स्थित सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने चौकसी बढ़ा दी है.

Advertisement
ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी

अभिषेक पाण्डेय

  • बगहा,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

बिहार में संभावित आतंकी हमले के इनपुट के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. बगहा के इंडो नेपाल-बॉर्डर वाल्मिकीनगर स्थित सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने चौकसी बढ़ा दी है. भारत और नेपाल के बीच आवाजाही करने वाले हर व्यक्ति की कड़ी जांच की जा रही है.

सुरक्षाबलों की तरफ से यात्रियों के सामानों की जांच भी विशेष मशीनों की मदद से की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि को समय रहते पकड़ा जा सके. एसएसबी के अधिकारी लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं और स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर निगरानी रखी जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हमसे कलमा पढ़ने को कहा था, इनके सरगना को मारो...ऑपरेशन सिंदूर पर बोलीं सुशील नथैनील की पत्नी

बिहार के सभी जिलों में हाई अलर्ट

पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है और खासकर सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा के विशेष निर्देश जारी किए गए हैं. वाल्मिकीनगर सीमा पर हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और आम नागरिकों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है.

आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 9 जगहों पर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. भारत की इस कार्रवाई में 90 आतंकियों के मारे जाने की खबर है. भारत सरकार ने अपने बयान में कहा है कि इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया गया है, जहां से भारत पर आतंकी हमलों का प्लान बनाया गया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारतीय सेना ने दे दिया था 'ऑपरेशन सिंदूर' का हिंट! Air Strike से कुछ देर पहले किया था ये पोस्ट

भारत ने पाकिस्तान और PoK के इन 9 ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक


1. बहावलपुर, 
2. मुरीदके, 
3. गुलपुर, 
4. भीमबर, 
5. चक अमरू 
6. बाग, 
7. कोटली, 
8. सियालकोट
9. मुजफ्फराबाद

थल, जल, वायु... तीनों सेनाओं ने मिलकर दिया ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम

भारतीय सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए गए मिसाइल हमलों को तीनों सेनाओं (थल, जल, वायु) ने मिलकर अंजाम दिया है. भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद इस्लामाबाद और लाहौर हवाई अड्डों पर जाने वाली सभी उड़ानें अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं. यह निर्णय हाल के सुरक्षा हालातों को देखते हुए लिया गया है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement