रिटायर होने वाले थे पिता, युवक ने सरकारी नौकरी के लालच में कर दी हत्या... इकलौते बेटे की खौफनाक साजिश

भोजपुर के भगवतपुर गांव में झारखंड पुलिस के हवलदार की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस के अनुसार, इस जघन्य वारदात का मास्टरमाइंड मृतक का इकलौता बेटा निकला. अनुकंपा नौकरी, पैसों और जमीन विवाद के चलते बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी. दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं.

Advertisement
रिटायरमेंट से ठीक पहले बेटे ने कर दी पिता की हत्या (Photo: itg) रिटायरमेंट से ठीक पहले बेटे ने कर दी पिता की हत्या (Photo: itg)

सोनू कुमार सिंह

  • भोजपुर,
  • 26 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

बिहार के भोजपुर जिले में पुलिस ने रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है. दरअसल, चांदी थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव में करीब छह दिन पहले छुट्टी पर आए झारखंड पुलिस के हवलदार पशुपति नाथ तिवारी की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा पर्दाफाश किया है. इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम किसी और ने नहीं, बल्कि मृतक के इकलौता बेटे विशाल तिवारी ने ही दिया था और इसका मास्टरमाइंड भी वहीं निकला.

Advertisement

मृतक के बेटा और उसका दोस्त गिरफ्तार

पुलिस ने बेटे के साथ उसके एक दोस्त मो. जिशान अहमद जिलानी को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले की जानकारी सदर एसडीपीओ-2 रंजीत कुमार सिंह ने गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी. पकड़े गए आरोपितों की पहचान भगवतपुर गांव निवासी विशाल तिवारी, जो मृतक हवलदार का पुत्र है, और हजारीबाग जिले के लोसिंगना थाना क्षेत्र अंतर्गत लेक रोड, नूरा हजारीबाग निवासी मो. जिशान अहमद जिलानी के रूप में हुई है.

अनुकंपा पर नौकरी का लालच और पैसों का विवाद

पुलिस के अनुसार, हत्या के पीछे अनुकंपा पर नौकरी लेने का लालच, पैसों का विवाद और जमीन की रजिस्ट्री को लेकर चल रहा पारिवारिक विवाद मुख्य कारण रहा. बताया जा रहा है कि मृतक हवलदार पशुपति नाथ तिवारी अगले महीने जनवरी में सेवानिवृत्त होने वाले थे, और इसी को लेकर बेटे और पिता के बीच विवाद बढ़ता जा रहा था.

Advertisement

बेटे ने कबूल कुया जुर्म

एसडीपीओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपितों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त साक्ष्यों की बरामदगी के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई तेज कर दी है. इस खुलासे के बाद न सिर्फ भगवतपुर गांव, बल्कि पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. एक बेटे द्वारा अपने ही पिता की हत्या की इस घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है.

जनवरी में रिटायर होने वाले थे पिता

फिलहाल पुलिस दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया में जुटी हुई है. वहीं इस मामले की गहराई से जांच जारी है. बताया जा रहा है कि मृतक हवलदार पशुपति नाथ तिवारी अगले महीने जनवरी में सेवानिवृत्त होने वाले थे, और इसी को लेकर बेटे और पिता के बीच विवाद बढ़ता जा रहा था. एसडीपीओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपितों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त साक्ष्यों की बरामदगी के साथ आगे की कानूनी कार्रवाई तेज कर दी है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement