बिहार: फोन कर दोस्त को घर से बुलाया, पत्थर से कूचकर हत्या, खाली मकान में मिली लाश

सहरसा के कोसी कॉलोनी में कुछ नशेड़ी युवकों ने 26 साल के अश्विनी कुमार को घर से बुलाकर सुनसान जर्जर भवन में ले जाकर ईंट-पत्थर से बर्बरता से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. शुक्रवार की सुबह फूल चुनने आई महिलाओं ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी. डीएसपी कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाई जाएगी.

Advertisement
खाली मकान में मिली युवक की लाश खाली मकान में मिली युवक की लाश

धीरज कुमार सिंह

  • सहरसा,
  • 23 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:32 PM IST

बिहार के सहरसा में नशे की लत और दुश्मनी ने एक युवक की जान ले ली. दरअसल शुक्रवार सुबह कोसी कॉलोनी स्थित एक जर्जर भवन में 26 साल के अश्विनी कुमार का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. अश्विनी बीए का छात्र था और कोसी चौक पर पान की दुकान चलाता था. गुरुवार शाम कुछ युवक उसे बहला-फुसलाकर घर से बुलाकर ले गए और सुनसान स्थान पर ले जाकर ईंट-पत्थर से बेरहमी से उसकी हत्या कर दी.

Advertisement

शुक्रवार की सुबह जब कुछ महिलाएं फूल चुनने के लिए वहां पहुंचीं, तो कमरे के फर्श पर पड़े खून से लथपथ शव को देखकर चौंक गईं. हत्या की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त अश्विनी कुमार के रूप में की. उसके चेहरे को इतनी बेरहमी से कुचला गया था कि पहचान करना भी मुश्किल हो गया था. शरीर के अन्य हिस्सों पर भी गंभीर चोट के निशान थे.

मृतक के पिता उमेश पासवान ने बताया कि अश्विनी गुरुवार शाम को कुछ युवकों के साथ गया था. जब देर रात तक वह वापस नहीं लौटा, तो उन्होंने उसके मोबाइल पर कॉल करना शुरू किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. सुबह शव मिलने की सूचना के बाद जब वह मौके पर पहुंचे तो बेटे की हालत देखकर हैरान हो गए.

Advertisement

हत्या की सूचना मिलने के बाद डीएसपी कमलेश्वर प्रसाद सिंह भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच के बाद यह सुनियोजित हत्या का मामला लग रहा है.अश्विनी को जानबूझकर बुलाया गया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. कमलेश्वर सिंह ने यह भी कहा कि हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement