बिहार: मातम में बदला बर्थडे का जश्न, हर्ष फायरिंग में 10 साल की बच्ची की मौत, आरोपी गिरफ्तार

पटना में बर्थडे की खुशियां मातम में बदल गईं. चमनपुरा में आयोजित एक बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग के दौरान 10 साल की बच्ची रिया की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी अखिलेश राम को मौके से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से दो देसी कट्टे और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. यह पार्टी अखिलेश राम के पोते के जन्मदिन के मौके पर आयोजित की गई थी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • पटना,
  • 18 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

बिहार की राजधानी पटना के चमनपुरा इलाके में शनिवार रात एक बर्थडे पार्टी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग ने खुशियों को मातम में बदल दिया. इस हादसे में 10 साल की बच्ची रिया की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से दो देसी पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बारे में जानकारी देते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) अभिनव ने बताया कि रिया अपने परिवार के साथ चमनपुरा में आयोजित एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने गई थी. यह पार्टी अखिलेश राम के पोते के जन्मदिन के मौके पर आयोजित की गई थी. कार्यक्रम के दौरान अचानक हर्ष फायरिंग शुरू हुई और एक गोली सीधे रिया को जा लगी.

बच्ची को तत्काल पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी अखिलेश राम को मौके से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से दो देसी कट्टे (पिस्तौल) और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

एसडीपीओ ने बताया कि शुरुआती तौर पर गैरकानूनी हथियारों के इस्तेमाल और लापरवाही से की गई हर्ष फायरिंग का है, जिसमें एक मासूम बच्ची की जान चली गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

Advertisement

रिया की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मच गया है. गांव और आसपास के क्षेत्र में इस घटना को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोगों ने हर्ष फायरिंग जैसी खतरनाक परंपराओं पर सख्त रोक लगाने की मांग की है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement