सेल में गिरावट की वजह से Yamaha ने बंद किए FZ-S, Fazer और Ray

यामहा ने 150cc की मशहूर बाइक FZ-S और Fazer के पुराने मॉडल्स को बंद करने का ऐलान किया है.

Advertisement
FZ-S FZ-S

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 29 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

यामहा ने भारत में 150cc सेगमेंट की मशहूर बाइक FZ-S को बंद करने का ऐलान किया है. इसके अलावा कंपनी 113cc के स्कूटर Ray और 150cc की सेमी फेयर्ड बाइक Fazer को भी बंद करेगी. अब कंपनी की वेबसाइट से भी इन बाइक्स को हटा लिया गया है.

बता दें कि बाजार में FZ और Fazer के नए वर्जन भी हैं जिसकी वजह से कंपनी ने इनके पुराने मॉडल्स को बंद करने का फैसला किया है. नए वर्जन के लॉन्च के बाद इन बाइक्स की सेल में गिरावट दर्ज की जा रही थी क्योंकि इनमें पहले से बेहतरीन टेक्नॉलोजी का यूज किया गया है.

Advertisement

Yamaha ने इस ऑटो एक्सपो में Ray ZR स्कूटर पेश किया था. इस स्कूटर में भी Ray की तरह ही 113cc का कोर सिंगल सिलिंडर यूज किया गया है लेकिन इसके डिजाइन में काफी बदलाव किया गया है. इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और एलॉय व्हील दिया गया है. कंपनी ने नए स्कूटर को बाजार में लाने से पहले 2012 में लॉन्च किए गए Ray को बंद करने का फैसला किया है. फिलहाल कंपनी ने नए स्कूटर के लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement