ऑनलाइन ट्रास्पोर्टेशन नेटवर्क कंपनी Uber ने एक नई सर्विस Schedule a Ride की शुरुआत की है. नए ऐप अपडेट के बाद यूजर को यह ऑप्शन दिखेगा. इसके तहत यूजर 15 से लेकर अगले 30 दिनों तक कैब बुक कर सकेंगे. याना अगर आपको अगले महीने कहीं जाना है तो आज ही बुक कर सकते हैं.
फिलहाल यह सर्विस भारत के 20 शहरों में मिलेगी. हालांकि अभी यूजर सिर्फ uberGO और uberX में ही इसे यूज कर सकते हैं. यानी सभी कारों के लिए यह नहीं है.
ऊबर इंडिया के प्रेसिडेंट अमित जैन ने कहा है, ' हमार उद्देश्य यूजहर को आरामदेह राइड देने की है और इसे बेहतर करने के लिए हमने Schedule a Ride फीचर की शुरुआत की है. पैसेंजर्स 15 मिनट से 30 पहले से ही एडवांस बुकिंग करा सकते हैं.'
ऐसे कर सकते हैं राइड शेड्यूल
सबसे पहले व्हीकल सेलेक्ट करना है फिर Schedule a Ride पर टैप करें. यहां आपको डेट, टाइम, पिकअप लोकेशन और डेस्टिनेशन सेलेक्ट करना है. डीटेल्स कन्फर्म करने के बाद आप किसी भी समय चाहें तो कैंसिल भी कर सकते हैं.
आपको ट्रिप की याद दिलाने के लिए कंपनी 24 घंटे पहले और 30 मिनट पहले रिमाइंडर देगी. आम Uber राइड की तरह गाड़ी जब आपके पास आएगी तो नोटिफिकेशन दिए जाएंगे ताकि आप ट्रैक कर सकें. इसके लिए यूजर्स क्रेडिट, डेबिट, प्रीपेड वॉलेट और कैश दे सकते हैं.
मुन्ज़िर अहमद