TATA ने पेश की अपनी नई एसयूवी HEXA, ये हैं खास फीचर्स

Hexa, टाटा की नई एसयूवी अगले साल की शुरुआत में सड़कों पर दिखेगी. जानिए इसकी खासियत क्या है.

Advertisement
Hexa Hexa

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

स्वदेशी ऑटो दिग्गज टाटा ने हैदराबाद में एक इवेंट आयोजित किया. इस दौरान कंपनी ने अपनी मच अवेटेड एसयूवी Hexa का ऐलान किया है. हालांकि अभी यह लॉन्च नहीं हुई है और जनवरी 2017 में इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा. नवंबर से इसकी बूकिंग शुरू गो जाएगी.

गौरतलब है कि IMPACT डिजाइन के तहत बनाई जाने वाली यह कंपनी की दूसरी गाड़ी होगी. इससे पहले कंपनी ने Tiago को भी इसी डिजाइन कॉन्सेप्ट पर बनाया था.

Advertisement

Hexa में फीचर्स और परफॉर्मेंस के हिसाब कई खास चीजें दी गई हैं. कंपनी का दावा है कि इसमें नेक्स्ट जेनेरेशन कनेक्टिविटी और परफॉर्मेंस टेक्नॉलोजी दी गई है जो इसके ऑवरऑल एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाएगा.

डिजाइन
IMPACT डिजाइन के तहत बनाई गई इस एसयूवी में छह सीट दिए गए हैं. इसका एक्सटीरियर इसे स्पोर्टी लुक देता है. हालांकि कई लोगों को देखने में यह ओल्ड कॉन्सेप्ट जैसी भी लग सकती है.

इंजन
Tata Hexa में नेक्स्ट जेनेरेशन 2.2लीटर का Varicor 400 डीजल इंजन दिया गया है. यह मैक्सिमम 153 हॉर्स पावर देगा और इसका अघिकतम टॉर्क 400NM है.

इसमें सिक्स स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. इसके साथ कई अलग मोड भी दिए गए हैं. इनमें इकोनॉमी, स्पोर्ट और ऑटो सीजनिंग जैसे मोड शामिल हैं. मैनुअल ट्रांसमिशन वाले में रेस कार परफॉर्मेंस ऑप्शन भी दिया गया है.

Advertisement

सुपर ड्राइव मोड्स
इसमें दिया गया सुपर ड्राइव मोड भी इसे खास बनाता है. इसक तहत ड्राइवर 4 मोड में से किसी एक मोड को चुन सकते हैं. इनमें ऑटो, कंफर्ट, डायनेमिक और रफ रोड शामिल हैं. ड्राइविंग कंडिशन्स के हिसाब से आप तय कर सकते हैं.

सेफ्टी फीचर्स
इस एसयूवी में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें ESP, ABS/EBD, हिल कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल से लेकर ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

फीचर्स
एंटरटेनमेंट के लिए इसमें JBL का 10 स्पीकर सिस्टम दिया गया है जिसे हार्मेन ऑडियो सिस्टम में फिट किया गया है. इसमें इजी स्मार्टफोन कनेक्ट और रियर सन ब्लाइंड के साथ इसमें 19 इंच के एलॉय व्हील्स दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement