Volkswagen ने पेश की नई Polo, जानें खूबियां

जर्मन कारमेकर Volkswagen ने बर्लिन में एक इवेंट के दौरान नए Polo को लॉन्च कर दिया है. ये कार पुराने हैचबैक की 6th जेनेरेशन वर्जन है.

Advertisement
Volkswagen Polo Volkswagen Polo

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2017,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

जर्मन कारमेकर Volkswagen ने बर्लिन में एक इवेंट के दौरान नए Polo को लॉन्च कर दिया है. ये कार पुराने हैचबैक की 6th जेनेरेशन वर्जन है. कंपनी ने इस कार के लुक में थोड़ा परिवर्तन जरुर किया है लेकिन काफी कुछ पुराने कार से मिलती जुलती है.

Polo कंपनी के सबसे सफल कारों में से एक है, दुनियाभर में इसके 1.4 करोड़ यूनिट्स बेचे जा चुके हैं. नई पोलो दिखने में तो पुराने हैचबैक जैसी ही दिखती है लेकिन ये साइज में थोड़ी बड़ी है. डिजाइन में दिए गए थोड़े लाइन्स इसे स्लिक लुक देते हैं. खासकर इसके स्ट्रेच्ड हेडलैंप्स इसके लुक को स्लिक बनाती है. 6th जेनेरेशन पोलो MQB A0 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है.

Advertisement

नए पोलो में एक्टिव इंफो डिस्प्ले दिया गया है. जो इस सेगमेंट में पहली बार है. दुनियाभर में Volkswagen पोलो के लिए 9 इंजन ऑप्शन उपलब्ध कराती है, जिसमें से छठवां पेट्रोल है. Polo को एक नैचुरल गैस इंजन (TGI इंजन) के साथ भी पेश किया जाएगा.

जर्मनी में नए पोलो की कीमत Euro 12,975 रखी गई है. यानी अगर ये कार भारत में पेश की गई तो इसकी कीमत लगभग 9.35 लाख रुपये के आसपास होगी. इसके अलावा अगर ये कार भारत में पेश की जाती है तो कंपनी को थोड़े बदलाव करने होंगे. जैसे काफी कुछ ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भारत में अच्छे से काम नहीं कर पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement