इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिमांड जबरदस्त तरीके से बढ़ रही है. बाइक्स से लेकर स्कूटर तक तकरीबन हर सेग्मेंट में एक से बढ़कर एक ऑप्शन होने के बावजूद ग्राहकों को रॉयल एनफील्ड के इलेक्ट्रिक बाइक्स का बेसब्री से इंतजार है. गाहे बगाहे Royal Enfield के इलेक्ट्रिक मॉडल को लेकर कई ख़बरें भी आती रही हैं. लेकिन एक ताजा ऑनलाइन रिपोर्ट के अनुसार रॉयल एनफील्ड अपने इलेक्ट्रिक मॉडल को लेकर बड़ी तैयारी कर रहा है और यदि सबकुछ ठीक रहा तो अगले साल तक रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च भी कर दिया जाएगा.
दिलचस्प बात यह है कि रॉयल एनफील्ड दो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर आर्किटेक्चर पर काम कर रहा है, एक इन-हाउस कोडनेम 'L1A' और दूसरा स्टार्क मोटरसाइकिल नामक स्पेनिश इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप के सहयोग से तैयार किया जा रहा है. रॉयल एनफील्ड की ये आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक केवल भारतीय बाजार तक ही सीमित नहीं होगी, इसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी पेश किया जाएगा.
ऑटोकार प्रोफेश्नल्स की एक रिपोर्ट के अनुसार 'L1A' में कई अलग-अलग बॉडी टाइप्स हो सकते हैं. इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर कंपनी बड़ी तैयारी कर रही है और कंपनी हर साल तकरीबन 1.20 लाख से लेकर 1.80 लाख यूनिट्स का अनुमान है. बताया जा रहा है कि, कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक पर काम करना शुरू कर चुकी है और इसके प्रोटोटाइप को इसी साल तक तैयार कर दिए जाने की संभावना है, ताकि अगले साल तक इसे बाजार में लॉन्च किया जा सके.
इससे पहले Royal Enfield के एक और इलेक्ट्रिक बाइक की तस्वीरें भी इंटरनेट पर सामने आई थीं, उस वक्त कथित तौर पर रॉयल एनफील्ड की इस पहली इलेक्ट्रिक बाइक को ‘Electrik01’ नाम दिया गया था. रॉयल एनफील्ड की ये इलेक्ट्रिक बाइक फिलहाल अपने शुरुआती चरण में है, जिसे कंपनी क्वालिटी फंक्शन डेवलपमेंट (QFD) कहती है. आपको ये जानना जरूरी है कि, क्यूएफडी एक ऐसा मॉडल होता है जिसे देखकर ग्राहकों के जरूरतों और उम्मीदों पर काम किया जाता है, जिसका इस्तेमाल फाइनल प्रोडक्ट में किया जा सके.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रॉयल एनफील्ड की स्वामित्व वाली कंपनी आयशर मोटर्स ने हाल ही में स्पेनिश ब्रांड स्टार्क फ्यूचर में एक बड़ा निवेश किया है. बताया जा रहा है कि, ये कंपनी रॉयल एनफील्ड के लिए इलेक्ट्रिक बाइक निर्माण में मदद करेगी. इस कंपनी ने एक लाइटवेट तकनीक विकसित की है जो कि बाइक के ड्राइविंग रेंज को बेहतर बनाता है.
फिलहाल रॉयल एनफील्ड की इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है. इसके मैनकेनिज्म, तकनीक और अन्य जानकारियों के बारे में भी जल्द ही खुलासा होगा. लेकिन जैसा कि रॉयल एनफील्ड का नाम बाजार में है, कंपनी अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन को लेकर किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी. उम्मीद की जा रही है कि, आने वाली ये इलेक्ट्रिक बाइक बेहतर ड्राइविंग रेंज के साथ ही पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर से लैस होगी.
aajtak.in