Rolls-Royce ने भारत में लॉन्च की Dawn, कीमत 6.25 करोड़ रुपये

रॉल्स रॉयस ने भारत में अपनी चौथी कार डॉन लॉन्च की है. जानिए इस लग्जरी कार की खास बातें.

Advertisement
Rolls-Royce Dawn Rolls-Royce Dawn

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

ब्रिटिश लग्जरी कार कंपनी रॉल्स रॉयस ने भारत में लग्जरी कनवर्टेबल Dawn लॉन्च किया है. इसकी मुंबई एक्स शोरूम कीमत 6.25 करोड़ रुपये है. गौरतलब है कि यह रॉल्स रॉयस की भारत में लॉन्च की जानी वाली चौथी कार है. इससे पहले कंपनी फैंटम, घोस्ट और रेथ लॉन्च की है.

इस Rolls-Royce Dawn लग्जरी कार में 2+2 सीट के साथ कन्वर्टेबल सॉफ्ट टॉप दिया गया है. इसका डिजाइन रेथ से मिलता जुलता है, लेकिन इसमें कई नए फीचर्स भी दिए गए हैं.

Advertisement

5 सेकंड्स में 100 Km/h की रफ्तार
इसमें 6.6 लीटर टर्बोचार्ज्ड V12 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो मैक्सिमम 563bhp देगा. इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. इसकी खासियत यह है कि यह सिर्फ 5 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी. इसकी मैक्सिमम स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे है.

इसके ऊपर दिया गया सॉफ्ट टॉप 50 किमी प्रति घंटे की स्पीड पर सिर्फ 20 सेकंड्स में खुल जाएगा. इसे इतनी ही स्पीड पर बंद भी किया जा सकता है.

ये हैं खास फीचर्स
इसके इंटीरियर में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 16 स्पीकर के साथ प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, 10 इंच का टच स्क्रीन एचडी नेविगेशन डिस्प्ले, मल्टिमीडिया नेविगेशन सिस्टम और जेस्जर सेंसिटिव टचपैड जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

 

 

कंपनी का दावा है कि इस कार का केबिन पूरी तरह साइलेंट है और इसे 'साइलेंट बैलेट' का नाम दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement