MG Hector की ऑफिशियल बुकिंग भारत में शुरू, जानें संभावित कीमत

MG Hector की बुकिंग भारत में आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी गई है. ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं.

Advertisement
MG Hector MG Hector

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

MG मोटर इंडिया ने Hector SUV की आधिकारिक बुकिंग आज से शुरू कर दी है. कंपनी ने इसके लिए बुकिंग अमाउंट 50,000 रुपये रखी है. ये कारमेकर के लिए भारत में पहली कार है और इसे कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन तरीके से बुक किया जा सकता है. साथ ही आज से कई शोरूम की ओपनिंग भी की जाएगी. इसमें नई दिल्ली में MG का फ्लैगशिप आउटलेट भी शामिल है. चुनिंदा डीलर्स ने कुछ समय पहले से ही Hector के लिए बुकिंग लेनी शुरू कर दी थी. इस महीने के अंत तक इस नई SUV की कीमत की घोषणा की जा सकती है.

Advertisement

कंपनी ने पहले ही कंफर्म किया था कि ग्राहक आज से Hector SUV को चेक कर पाएंगे और 50 शहरों के 120 MG ब्रांड आउटलेट्स से बुकिंग कर पाएंगे. हालांकि ऑटोकारइंडिया के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ डीलर्स अगले हफ्ते से ऑपरेशन शुरू करेंगे, क्योंकि उनके काम अभी लास्ट स्टेज में हैं. MG मोटर इंडिया कंपनी इस साल सिंतबर तक 250 के करीब टच पॉइंट्स ओपन करने का लक्ष्य लेकर चल रही है.

MG Hector के इंजन ऑप्शन की बात करें तो इसमें 143hp, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल, 170hp, 2.0-लीटर डीजल और एक 1.5 टर्बो-पेट्रोल का 48V माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन उपलब्ध होगा. इस SUV को 5-सीट वाले कन्फिगरेशन में सेल किया जाएगा. साथ ही कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि 7-सीटर Hector को भारतीय बाजार में अगले साल उतारा जाएगा.

Advertisement

Hector SUV का भारतीय बाजार में खासतौर पर मुकाबला Mahindra XUV500, Jeep Compass और Tata Harrier से रहेगा. इस प्रीमियम SUV में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स जैसे- ढेरों क्नेक्टिविटी फीचर्स के साथ 10.4-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरैमिक सनरूफ, 6- एयरबैग्स और 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे. उम्मीद है कि इसकी कीमत भारत में 15 से भी 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी.

MG Motor के अलावा कंपनी भारत में कुछ समय बाद eZS इलेक्ट्रिक SUV को भी लॉन्च करेगी. इसके अलावा ऑटोकारइंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी Toyota Fortuner और Ford Endeavour को टक्कर देने के लिए अगले साल Maxus SUV को भी लॉन्च करेगी.    

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement