भारतीय SUV निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने मंगलवार को Scorpio के नए अवतार Scorpio facelift को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 9.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी है. नई Scorpio को ज्यादा पावर और टॉर्क के पेश किया गया है. नई 6 वैरिएंट- Scorpio S3, S5, S7 (120 bhp), S7 (140 bhp), S11 (140 bhp) और S11 (4WD के साथ 140 bhp) में उपलब्ध होगी. इसमें नए लुक के साथ कई धांसू फीचर्स भी दिए गह हैं.
नई Scorpio में mHawk इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 140 bhp का पावर और 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. साथ ही इसमें 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ 6 जेनरेशन बॉर्ग वॉर्नर टर्बो चार्जर दिया गया है. नई स्कॉर्पियो के इंटीरियर में फॉक्स लेदर ट्रिटमेंट दिया गया है. इस SUV में 9.1 Bosch ABS के साथ लैटेस्ट जेनरेशन ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जो हाई स्पीड ब्रेकिंग और बेहतरीन ब्रेकिंग फील देता है.
नई Scorpio में डायनेमिक असिस्ट के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा, नया 1 टच लेन चेंड इंडीकेटर और ऑटो विंडो रोल- अप जैसे टेक्नोलॉजी फीचर्स भी दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त एडवांस्ड टेक्नोलॉजी फीचर्स की बात करें तो इसमें स्टैटिक ब्लेंडिंग टेक्नोलॉजी के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प, GPS के साथ 6 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल मौजूद है.
नई Scorpio को रफ रोड और ऑफ रोड में भी सुरक्षित रहने के लिहाज से तैयार किया गया है. सेफ्टी के लिए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), पैनिक ब्रेक इंडीकेशन, इंजन इममोबिलाइजर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ये SUV 7, 8 और 9 सीटर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी. ग्राहक को लिए ये 14 नवंबर से ही महिंद्रा डीलरशिप पर 5 कलर ऑप्शन- न्यू पर्ल व्हाइट (केवल S11), डायमंड व्हाइट (S11 छोड़कर), नेपोली ब्लैक, डी सैट सिल्वर में मोल्टन रेड उपलब्ध होगी.
साकेत सिंह बघेल