महिंद्रा की कॉम्पैक्ट एसयूवी NuvoSport लॉन्च, कीमत 7.35 लाख रु. से शुरू

Mahindra की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी NuvoSport लॉन्च हो गई है. इसका इंटीरियर कंपनी की पुरानी 4 मीटर की एसयूवी Quanto से मिलता-जुलता ही है.

Advertisement
Mahindra NuvoSport Mahindra NuvoSport

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

स्वदेशी एसयूवी मेकर महिंद्रा ने 7.35 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी NuvoSport लॉन्च की है. इसे 4 मीटर एसयूवी Quanto का नया वर्जन भी बताया जा रहा है. हालांकि इसमें इसका डिजाइन और फीचर्स Quanto से अलग हैं.

आपको बता दें कि कंपनी ने 2012 में 4 मीटर की एसयूवी Quanto लॉन्च की थी. हालांकि यह एसयूवी फोर्ड इको स्पोर्ट्स से टक्कर लेने में नाकामयाब रही है.

Advertisement

इंजन
इस एसयूवी में 1.5 लीटर का 3 सिलिंडर mHawk डीजल इंजन दिया गया है. इसका एक मॉडल ऑटोमेटे मैनुअल ट्रांसमिशन और सात सीट ऑप्शन में उपलब्ध होगा. हालांकि इसका इंटीरियर Quanto से ज्यादा अलग नहीं है.

वैरिएंट
कंपनी ने इसे 6 वैरिएंट में लॉन्च किया है. इनमें N4, N4+, N6, N6 AMT, N8 और N8 AMT शामिल हैं.

कलर ऑप्शन्स
NuvoSport बाजार में छह कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी. इनमें मोल्टेन रेड, रस्ट ऑरेंज, डायमंड व्हाइट, रीगल ब्लू, मिस्ट सिल्वर और फियरी ब्लैक हैं.

सभी वैरिएंट्स की कीमत

Mahindra NuvoSport N4: 7.35 लाख रुपये

Mahindra NuvoSport N4+: Rs 7.65 लाख रुपये

Mahindra NuvoSport N6: Rs 8.36 लाख रुपये

Mahindra NuvoSport N6 AMT: Rs 9.00 लाख रुपये

Mahindra NuvoSport N8: Rs 9.12 लाख रुपये

Mahindra NuvoSport N8 AMT: Rs 9.76 रुपये

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement