Kia मोटर्स ने जारी किया अपकमिंग Seltos SUV का वीडियो टीजर

किया मोटर्स साल के अंत तक भारत में अपनी नई SUV Seltos लॉन्च करने जा रही है. इससे पहले कंपनी ने इस अपकमिंग SUV का वीडियो टीजर जारी किया है.

Advertisement
Kia SUV Teaser Kia SUV Teaser

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

Kia मोटर्स ने अपनी अपकमिंग Seltos SUV का एक नया वीडियो टीजर जारी किया है. इसे अगले महीने पेश किया जाएगा. Kia Seltos की लॉन्चिंग भारत में साल के अंत तक की जा सकती है. ऐसे में आने वाले महीनों में कई वीडियो टीजर देखने को मिल सकते हैं. इस नए टीजर कार के कई हिस्सों को देखा जा सकता है.

Advertisement

ऑल न्यू Kia Seltos को पहले भी TV कमर्शियल की शूटिंग के दौरान स्पॉट किया गया था. नए ऑफिशियल टीजर में कार के कुछ हिस्सों को देखा जा सकता है. इसमें हेडलैम्प, ग्रिल, रियर डोर हैंडल और टेल लैम्प शामिल हैं. स्लिक हेडलैम्प्स को ग्रिल के दोनों तरफ जगह दी गई है. साथ ही यहां ऑल LED सेट-अप दिया गया है और टीजर में ये काफी आकर्षक नजर आ रहा है. किया मोटर्स ने DRLs को हेडलैम्प असेंबली में इंटीग्रेट किया है. वहीं इंडिकेटर्स को मेन हेडलैम्प क्लस्टर के नीचे जगह दी गई है.

वीडियो में स्प्लिट टेल-लैम्प के आसपास पूरी LED रैपिंग दी गई है, जिससे कार को प्रीमियम लुक मिल रहा है. Kia Seltos में फ्लोटिंग टाइप रूफ डिजाइन दिया गया है और यहां टॉप में ही शार्क फिन एंटीना दिया गया है. कुछ समय पहले इस कार की तस्वीरें भी लीक हुईं थी. अगर लीक तस्वीरों की माने तो इसमें हाई-एंड Bose स्पीकर्स मिलेंगे. केबिन में ऑल-ब्लैक थीम देखने को मिलेगा. इस कार के रियर में AC वेंट्स भी मिलेगा.

Advertisement

फिलहाल अपकमिंग Kia SUV के इंजन ऑप्शन्स को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन उम्मीद है कि इसे पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा. कार के इंडियन वेरिएंट को 1.5-लीटर डीजल और 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है. ये इंजन BS-VI कॉम्पलिएंट हो सकते हैं. इसमें 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन भी दिया जा सकता है. बाजार में आने के बाद इसका मुकाबला Hyundai Creta, Nissan Kicks, Renault Captur और Tata Harrier से रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement