Ford Aspire Blu एडिशन लॉन्च, शुरुआती कीमत 7.50 लाख रुपये

Ford Aspire Blu एडिशन पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. इनकी कीमत क्रमश: 7.50 लाख रुपये और 8.30 लाख रुपये रखी गई है.

Advertisement
Ford Aspire Blu Edition Ford Aspire Blu Edition

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2019,
  • अपडेटेड 12:25 PM IST

फोर्ड इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान Aspire के स्पेशल 'Blu' एडिशन को लॉन्च कर दिया है. ये लिमिटेड एडिशन Aspire Blu खास डिजाइन, टेक्नोलॉजी और बेस्ट इन क्लास पावर और सेफ्टी के चलते एक ब्रिलियंट ऑलराउंडर है. Aspire Blu की कीमत 1.2-लीटर पेट्रोल वेरिएंट के लिए 7,50,900 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)  और 1.5-लीटर डीजल वेरिएंट के लिए 8,30,900 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.  

Advertisement

ग्राहकों को ये कार तीन कलर ऑप्शन- वाइट, मूनडस्ट सिल्वर और स्मोक कलर में उपलब्ध होगी. इस कार में थ्री-सिलिंडर 1.2L TiVCT पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन बेस्ट इन क्लास 93bhp का पावर और 120Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन 20.4kmpl की फ्यूल एफिशिएंसी देता है.

Ford Aspire Blu डीजल वेरिएंट की बात करें तो इसमें 1.5L TDCi इंजन दिया गया है. ये इंजन 100bhp का पावर और 215 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन 26.1kmpl की माइलेज देता है.

इस कार के डिजाइन की बात करें तो यहां फ्रंट में ब्लैक ग्रिल और डुअल टोन रूफ दिया गया है. फॉग लैम्प्स फ्रंट बंपर में इंटीग्रेटेड हैं और ये ब्लू हाइलाइट्स के साथ आते हैं. यहां प्रीमियम ब्लैक फिनिशिंग में अलॉय व्हील्स और 15-इंच टायर्स दिए गए हैं. इंटीरियर की बात करें तो यहां लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील्स, ब्लू थीम वाला इंटीरियर, केबिन में पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, रियर पार्किंग सेंसर और USB स्लॉट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो यहां स्टैंडर्ड तौर पर फ्रंट में दो एयरबैग्स दिए गए हैं. इसके अलावा EBD के साथ ABS भी दिया गया है. Ford Aspire Blu में एम्बडेड सैटेलाइट नेविगेशन, 7-इंच टचस्क्रीन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इन सबके अलावा यहां रियर व्यू कैमरा, रिमोट सेंट्रल लॉकिंग, ऑटोमैटिक AC और पावर विंडो दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement