जगुआर लैंड रोवर ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को उनके टेस्ट के मुताबिक एक नई गाड़ी गिफ्ट की है. यह गाड़ी Range Rover खासतौर पर बिग बी की पसंद के मुताबिक तैयार की गई है.
अमिताभ की इस Range Rover Autobiography LWB में 4.4-लीटर, V8 डीजल इंजन लगा है जो 335 बीएचपी का पावर और 750Nm का अधिकतम टॉर्क देता है.
इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. गाड़ी की टॉप स्पीड 218 किलोमीटर प्रति घंटे की है. ये एसयूवी 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 6.9 सेकेंड में पकड़ लेती है. साथ ही फ्यूल कैपेसिटी 105 लीटर्स की है.
बता दें कि कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं दी है. इस गाड़ी का इंटीरियर पूरी तरह बिग बी की पसंद को ध्यान में रखकर बनाया गया है. दरअसल कस्टमाइज की हुई गाड़ियों में कलर, डैशबोर्ड, वुड ट्रिम का शेड जैसी तमाम चीजें ग्राहक की पसंद के हिसाब से होती हैं.
महंगी गाड़ियों के शौकीन अमिताभ बच्चन के पास फिलहाल Rolls-Royce Phantom, Bentley Continental GT और Porsche Cayman S जैसी कई महंगी गाड़ियां हैं.
स्वाति गुप्ता