यूपी के ग्रेटर नोएडा में तीन साल के लंबे इंतजार के बाद ऑटो एक्सपो का आगाज हो गया है. इस ऑटो एक्सपो में मारुति ने अपनी कार EVX को लॉन्च कर दिया है. साल 2023 के इस ऑटो एक्सपो में लॉन्च होने वाली ये पहली गाड़ी है. इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित वाहनों के इस प्रदर्शनी में मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स, किया इंडिया सहित कई दिग्गज ब्रांड हिस्सा ले रहे हैं. इसके अलावा एक्सपो में कई स्टार्टअप और नए प्लेयर्स को भी देखा जाएगा.
ऑटो एक्सपो 11 और 12 जनवरी को मीडिया के लिए शुरू किया गया है, जबकि जनरल पब्लिक के लिए आगामी 13 जनवरी से ऑटो एक्सपो के दरवाजे खोले जाएंगे जो कि 18 जनवरी तक चलेगा.
ये ब्रांड्स ले रहे हैं हिस्सा:
इस बार के ऑटो एक्सपो में कुछ बड़ी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं, जिनमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई, किया इंडिया, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, BYD (बिल्ड योर ड्रीम) इंडिया, एमजी मोटर इंडिया, अशोक लेलैंड, जेबीएम ऑटो, एसएमएल Isuzu जैसे ब्रांड्स शामिल हैं. हालांकि कुछ ऐसे दिग्गज ब्रांड्स भी हैं जो इस बार एक्सपो से दूर रहेंगे, जिसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, फॉक्सवैगन, निसान, के अलावा लग्जरी कार निर्माता कंपनियां जैसे मर्सिडीज़ बेन्ज़, ऑडी, बीएमडब्ल्यू इत्यादि के नाम प्रमुख हैं.
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड्स का लगेगा जमावड़ा:
ऑटो एक्सपो में इस बार इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों का बड़ा जमावड़ा देखने को मिलेगा, ख़ासकर टू-व्हीलर सेग्मेंट में कई ब्रांड्स अपने वाहनों को पेश करेंगे. इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों के लिस्ट में मैटर मोटर वर्क्स, ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड, टॉर्क मोटर्स, डेवोट मोटर्स, ओकिनावा ऑटोटेक, हीरो इको-टेक, हीरो इको-टेक, ग्रैवटन मोटर्स, लाइगर मोबिलिटी, गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स, जितेंद्र न्यू ईवी, मोटोवोल्ट मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड, फ्यूजियामा पावर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, रूट्स इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड, वार्जविर्जाड इनोवेशन एंड मोबिलिटी लिमिटेड, क्वांटम एनर्जी, अल्ट्रॉवॉयलेट ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड, एलएमएल इमोशंस प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद इनोवेशंस, कैरिट इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड, बीलिव इत्यादि जैसे कई ब्रांड्स शामिल हैं.
पेश होगी सेल्फ बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर:
मुंबई बेस्ड एक स्टार्टअप लाइगर मोबिलिटी (Liger Mobility) भी इस बार ऑटो एक्सपो में 'सेल्फ बैलेंसिंग' (Self-Balancing) इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करने की योजना बना रहा है. ये स्कूटर कई मायनों में बेहद ख़ास है. स्टार्टअप का दावा है कि इसमें ऑटो-बैलेंसिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिसे लाइगर मोबिलिटी ने पूरी तरह से इन-हाउस डेवलप किया है. इस तकनीक पर ये स्टार्टअप लंबे समय से काम कर रहा था और इससे पहले महिंद्रा ड्यूरो स्कूटर पर भी इस्तेमाल कर इसकी टेस्टिंग की गई थी.
इन गाड़ियों पर रहेगी नज़र:
ऑटो एक्सपो में पार्ट लेने वाले ब्रांड्स के कुछ ऐसे मॉडल भी हैं जिन पर लोगों की ख़ास नजर रहेगी. जैसे कि, मारुति सुजुकी की आने वाली 5-डोर जिम्नी, कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार, हुंडई की ऑयोनिक5, क्रेटा फेसलिफ्ट, किया की तरफ से सेल्टॉस फेसलिफ्ट, कॉर्निवाल, ईवी9 कॉन्सेप्ट, मोरिस गैराजेज (MG) की तरफ से एयर ईवी, हेक्टर फेसलिफ्ट, टोयोटा की जीआर कोरोला, टाटा मोटर्स की पंच इलेक्ट्रिक और सफारी फेसलिफ्ट इत्यादि ऐसे मॉडल हैं जिनका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
मनीष चौरसिया