Tesla की इंडिया एंट्री के बीच VinFast ने भारत में शुरू की अपने इलेक्ट्रिक कारों की बुकिंग, देने होंगे 21,000 रुपये

Vinfast India Launch: वियतनामी कंपनी विनफास्ट ने आज भारतीय बाजार में अपने ऑपरेशन की शुरुआत करते हुए आने वाली दो कारों VF6 और VF7 की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है. विनफास्ट ने बाजार में उस वक्त एंट्री की है जब एलन मस्क की Tesla ने अपनी पहली कार Model Y को भारत में लॉन्च किया है.

Advertisement
VinFast ने अपनी दोनों कारों VF6 और VF7 की ऑफिशियल बुकिंग शुूर कर दी है. Photo: VinFast India VinFast ने अपनी दोनों कारों VF6 और VF7 की ऑफिशियल बुकिंग शुूर कर दी है. Photo: VinFast India

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

Vinfast VF7 and VF6 Bookings: भारतीय कार बाजार के लिए आज का दिन काफी अहम है. जहां एक तरफ अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने आज भारत में अपने पहले शोरूम की शुरुआत के साथ पहली कार 'Tesla Model Y' को लॉन्च किया है. वहीं दूसरी ओर वियतनामी कंपनी विनफास्ट (VinFast) ने भी आज भारत में अपने ऑपरेशन की शुरुआत करते हुए आने वाली दो कारों VF6 और VF7 की आधिकारिक बुकिंग शुरू की है.

Advertisement

विनफास्ट ने अपनी इन दोनों कारों की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है. इसे कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप से माध्यम से बुक किया जा सकता है. इन कारों की बुकिंग के लिए ग्राहकों को 21,000 रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करना होगा. VF7 कंपनी की तरफ से इंडियन मार्केट में पेश किया जाने वाला फ़्लैगशिप मॉडल है और इन्हें तमिलनाडु स्थित कंपनी के प्लांट में असेंबल किया जाएगा.

VinFast VF7 कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली फ्लैगशिप मॉडल होगी. Photo: VinFast

कब लॉन्च होगी कार

जानकारी के मुताबिक विनफास्ट इस साल त्योहारी सीजन के मौके पर अपनी पहली कार को लॉन्च कर सकता है. जिसमें VF7 को सबसे पहले पेश किया जाएगा. फेस्टीव सीजन में लॉन्च के बाद ही इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी जाएगी. कंपनी ने हाल ही में 27 भारतीय शहरों में 32 आउटलेट खोलने के लिए 13 डीलर समूहों के साथ समझौता किया है, जिनमें से शुरुआती कुछ डीलरशिप दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और पुणे में खुलेंगी.

Advertisement

कैसी है विनफास्ट की कारें? 

VinFast VF6 कंपी की तरफ से पेश की जाने वाली एंट्री लेवल मॉडल होगी. इस कार के साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 4,241 मिमी, चौड़ाई 1,834 मिमी और उंचाई 1,580 मिमी है. इसमें 2,730 मिमी का व्हीलबेस मिलता है, जो केबिन में बेहतर स्पेस प्रदान करता है. VF6 में कंपनी ने 59.6 kW की क्षमता का बैटरी पैक दिया है. जो सिंगल चार्ज में 480 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देता है. इसके हायर वेरिएंट का इलेक्ट्रिक मोटर 201 hp तक की पावर और 310 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार 17 इंच और 19 इंच व्हील के साथ आती है. 

VinFast अपनी कारों को तमिलनाडु स्थित प्लांट में असेंबल करेगा. Photo: VinFast

दूसरी ओर VinFast की फ्लैगशिप मॉडल VF7 साइज में थोड़ी बड़ी होगी. इसके डायमेंशन पर नज़र डाले तो इस लंबाई 4,545 मिमी, चौड़ाई 1,890 मिमी और उंचाई 1,635 मिमी है. इसमें 2,840 मिमी का व्हीलबेस मिलता है, जो केबिन-स्पेस के मामले में वीएफ6 से ज्यादा बेहतर होगा. ये कार दो अलग-अलग बैटरी पैक (59.6kWh और 70.8kWh) के साथ आती है, जो सिंगल चार्ज में तकरीबन 498 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देता है. ख़ास बात ये है कि 8 एयरबैग के साथ आने वाली इस कार का हायर वेरिएंट ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) वेरिएंट के साथ भी आता है. 

Advertisement

क्या हो सकती है कीमत?

विनफास्ट ने पिछले साल ही तमिलनाडु में अपने प्लांट का कंट्रक्शन शुरू किया था, जो कि लगभग पूरा हो चुका है. इस महीने के अंत तक यहां कारों का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया जाएगा. इसका सबसे बड़ा लाभ विनफास्ट को ये मिलेगा कि कंपनी अपनी कारों को यहीं स्थानीय स्तर पर असेंबल करेगी. जिससे कीमतों को कम रखने में मदद मिलेगी. हालांकि लॉन्च से पहले कीमतों के बारे में कुछ भी कहना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी अपने एंट्री लेवल मॉडल को 25 से 30 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में पेश कर सकती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement