अगस्त में ऑल्टो की जबरदस्त डिमांड, Maruti की कार बिक्री में 17% इजाफा

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री अगस्त में 17.1 प्रतिशत बढ़कर 1,24,624 इकाई पर पहुंच गई.

Advertisement
ऑल्टो और वैगन आर की बिक्री में जबरदस्त इजाफा ऑल्टो और वैगन आर की बिक्री में जबरदस्त इजाफा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST
  • अगस्त में 17.1 प्रतिशत बढ़ी बिक्री
  • मिनी कारों की बिक्री में हुआ इजाफा
  • सियाज की बिक्री 23.4 प्रतिशत कम

अनलॉक के दौर में मारुति सुजुकी की कार बिक्री एक बार फिर ट्रैक पर आ गई है. खासतौर पर मिनी कारों— ऑल्टो और वैगन आर की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ है.  

अगस्त में 17.1 प्रतिशत बढ़ी बिक्री
मारुति ने बताया कि बिक्री अगस्त में 17.1 प्रतिशत बढ़कर 1,24,624 इकाई पर पहुंच गई. एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 1,06,413 वाहन बेचे थे. अगस्त में घरेलू बाजार में मारुति की कार बिक्री 20.2 प्रतिशत बढ़कर 1,16,704 इकाई पर पहुंच गई, जो अगस्त, 2019 में 97,061 इकाई रही थी. 

Advertisement

ऑल्टो की ​जबरदस्त डिमांड

माह के दौरान मारुति की मिनी कारों— ऑल्टो और वैगन आर की बिक्री 94.7 प्रतिशत बढ़कर 19,709 इकाई पर पहुंच गई, जो अगस्त, 2019 में 10,123 इकाई थी. इसी तरह कॉम्पैक्ट कैटेगरी में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 14.2 प्रतिशत बढ़कर 61,956 इकाई पर पहुंच गई, जो अगस्त 2019 में 54,274 इकाई रही थी. 

सियाज की बिक्री में गिरावट
मिडियम साइज की सेडान सियाज की बिक्री 23.4 प्रतिशत घटकर 1,223 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,596 इकाई थी. कंपनी के यूटिलिटी वाहनों विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री 13.5 प्रतिशत बढ़कर 21,030 इकाई पर पहुंच गई, जो अगस्त, 2019 में 18,522 इकाई रही थी. अगस्त में कंपनी का निर्यात 15.3 प्रतिशत घटकर 7,920 इकाई रह गया, जो एक साल पहले समान महीने में 9,352 इकाई रहा था. 

Advertisement

एमजी मोटर की खुदरा बिक्री बढ़ी
एमजी मोटर की खुदरा बिक्री अगस्त में 41.2 प्रतिशत बढ़कर 2,851 इकाई पर पहुंच गई.पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 2,018 वाहन बेचे थे. एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि हाल में पेश हेक्टर प्लस को यात्रा पर अंकुशों में ढील के बाद अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र भी आगे बढ़ रहा है. कंपनी हेक्टर के पुराने ऑर्डरों को पूरा कर रही है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement