नए कलर में लॉन्च हुआ TVS का ये धांसू स्कूटर, बुकिंग ओपन, इतनी है कीमत

नए रंग की TVS NTORQ 125 रेस एडिशन में मौजूदा लाल कलर की एडिशन के साथ पेश किया जाएगा. यह नया मरीन ब्लू रंग चेकर्ड फ्लैग डिजाइन और स्पोर्ट्स चेकर्ड फ्लैग इंस्पायर्ड ग्राफिक्स से प्रेरित है. कंपनी ने नए कलर की NTORQ 125 की बुकिंग शुरू कर दी है और डिलीवरी की शुरुआत भी हो चुकी है.

Advertisement
TVS ने नए कलर में लॉन्च किया स्कूटर. TVS ने नए कलर में लॉन्च किया स्कूटर.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

TVS मोटर कंपनी ने NTORQ 125 को नए कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. नया पेश किया गया कलर न्यू यूथफुल मरीन ब्लू है. NTORQ 125 रेस एडिशन नए कलर में 87,011 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में उपलब्ध है. कंपनी ने नए कलर को ग्राहकों के बीच NTORQ की अपील को बढ़ाने के लिए पेश किया गया है. ग्राहकों ने इसे रेड कलर में भी खूब पसंद किया है. कंपनी ने नए कलर के साथ NTORQ 125 की बुकिंग शुरू कर दी है और डिलीवरी भी की शुरुआत भी हो चुकी है.

Advertisement

तीन कलर का कॉम्बिनेशन

नए कलर की TVS NTORQ 125 रेस एडिशन को मौजूदा लाल कलर की एडिशन के साथ पेश किया जाएगा. नया मरीन ब्लू रंग चेकर्ड फ्लैग डिजाइन और स्पोर्ट्स चेकर्ड फ्लैग इंस्पायर्ड ग्राफिक्स से प्रेरित है. इस नए कलर वैरिएंट में तीन कलर ब्लैक, मैटेलिक ब्लैक और मैटेलिक ब्लू का कॉम्बिनेशन है, जो स्कूटर को दमदार लुक दे रहे हैं.

स्कूटर की टॉप स्पीड

TVS NTORQ 125 रेस एडिशन में कंपनी 124.8 cc, सिंगल-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, 3-वॉल्व, एयर-कूल्ड SOHC, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देती है. कंपनी ने इस स्कूटर की स्पीड को लेकर बड़ा दावा किया है. कंपनी ने कहा कि रेस एडिशन में 95 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है. 

TVS NTORQ का डिजाइन

अगर इस स्कूटर के डिजाइन की बात करें, तो ये स्टील्थ एयरक्राफ्ट से प्रेरित है. TVS NTORQ 125 रेस एडिशन में सिग्नेचर हेडलैंप और टेल लाइट मिलती है. स्पोर्टी लुक, टेक्सचर्ड फ्लोरबोर्ड और डायमंड कट अलॉय व्हील स्कूटर के डिजाइन को और अधिक स्टाइलिश बनाते हैं.

Advertisement
TVS Scooter

मिलते हैं कई फीचर्स

TVS NTORQ 125 रेस एडिशन में कई सारे फीचर्स मिलते हैं. ये स्कूटर TVS SmartXonnectTM के साथ आता है. इसके जरिए आप अपने स्मार्टफोन को स्कूटर को कनेक्ट कर सकते हैं. इसके अलावा ये स्कूटर डुअल साइड स्टीयरिंग लॉक, USB चार्जर, पार्किंग ब्रेक और फ्यूल फिल जैसे फीचर्स के साथ आता है. TVS NTORQ 125 रेस एडिशन में फ्रंट ब्रेकिंग सिस्टम को डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेकिंग सिस्टम से कंट्रोल किया जाता है. हालांकि, दोनों पहियों में ड्यूल ड्रम ब्रेक वैरिएंट का भी ऑप्शन मौजूद है.

नया मरीन ब्लू कलर स्कूटर को पहले से कहीं ज्यादा स्पोर्टी लुक देता है. एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स और बाकी बॉडी पैनल को पहले की तरह ही रखा गया है. रेड एडिशन के साथ नए मरीन ब्लू कलर में TVS NTORQ 125 मार्केट में होंडा और Yamaha जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर देगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement