टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए नई किंग कार्गो एचडी (King Kargo HD) इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया है. देश में बढ़ते अर्बन लॉजिस्टिक्स को ध्यान में रखते हुए, नई टीवीएस किंग कार्गो एचडी की कीमत 3.85 लाख (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार्गो की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है और इसकी डिलीवरी 21 अगस्त से शुरू की जाएगी.
King Kargo HD के इलेक्ट्रिक मॉडल के अलावा टीवीएस इसके सीएनजी वेरिएंट को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसे इस साल के अंत तक बाजार में उतारा जा सकता है. इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर कार्गो सेग्मेंट तेजी से बढ़ रहा है. कंपनी ने अपने इस वाहन को लास्ट-माइल डिलीवरी ऑपरेटर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है. इसमें सेफ्टी, कम्फर्ट और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
इसमें कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स शामिल हैं. इसमें रात में बेहतर विज़िबिलिटी के लिए एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप दिए गए हैं. फुली रोलिंग विंडो के साथ एक बड़ा केबिन, बेहतर वेंटिलेशन, और एक डेडिकेटेड पावर गियर मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं. कंपनी का दावा है कि ये भारत का पहला ब्लूटूथ-इनेबल्ड कार्गो थ्री-व्हीलर है इसमें TVS SmartXonnectÔ से लैस किया है, जिसमें 26 स्मार्ट फीचर्स हैं. इसमें कंपनी ने ट्विन-एक्सिस रियर-व्यू मिरर दिया है, जो भीड़भाड़ वाले शहर इलाकों में चालक के लिए काफी उपयोगी साबित होगा.
टीवीएस मोटर्स का कहना है कि, इसमें फ्लीट मालिकों के लिए भारत का पहला तिपहिया टेलीमैटिक्स साल्यूशन दिया गया है. यह सिस्टम वाहन मालिक को 31 अलग-अलग तरह के फीचर्स प्रदान करता है. जिसमें फ्लीट मैनेजमेंट के लिए रियल-टाइम ट्रैकिंग, रिमोट एसेट कंट्रोल, अलर्ट, रिपोर्टस और इंटेलिजेंट डैशबोर्ड जैसे फीचर्स शामिल हैं. हालांकि कंपनी ने इसके बैटरी क्षमता और ड्राइविंग रेंज का खुलासा नहीं किया है. लेकिन कंपनी का दावा है कि ये बेहतर ड्राइविंग रेंज के साथ पेश किया गया है.
इस इलेक्ट्रिक कार्गो व्हीकल के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, टीवीएस मोटर कंपनी के बिज़नेस हेड (कमर्शियल मोबिलिटी) रजत गुप्ता ने कहा, "टीवीएस किंग कार्गो एचडी का लॉन्च कार्गो मोबिलिटी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. जो हमारे 'री-इमेजिन 2030' विज़न के अनुरूप है. यह थ्री-व्हीलर स्मार्ट फीचर्स, हाई लोडिंग कैपेसिटी, कम्फर्ट, एर्गोनॉमिक्स और सेफ्टी का बेहतरीन नमूना है."
aajtak.in