स्मार्ट फीचर्स और रेसिंग का मजा! TVS ने लॉन्च की नई Apache RR 310, कीमत है इतनी

TVS Apache RR 310 को कंपनी ने नए सरकारी नियमों के मुताबिक OBD-2B मानक वाले अपडेटेड इंजन के साथ लॉन्च किया है. इसके अलावा बाइक को टीवीएस की चैंपियनशिप रेस बाइक पर बेस्ड एक नए सेपांग ब्लू रेस रेप्लिका कलर स्कीम के साथ भी पेश किया गया है.

Advertisement
TVS Apache RR 310 TVS Apache RR 310

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी प्रमुख मोटरसाइकिल 'Apache RR 310' के नए अपडेटेड मॉडल को बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च किया है. कंपनी ने इस बाइक में नए सरकारी नियमों के मुताबिक OBD-2B मानक वाले अपडेटेड इंजन का इस्तेमाल किया है. कंपनी का दावा है कि इससे बाइक के परफॉर्मेंस में पहले से और भी ज्यादा सुधार आया है. इसके अलावा कंपनी ने बाइक में कुछ मामूली बदलाव भी किए हैं जिससे ये पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर हो गई है.

Advertisement

Apache RR 310 के कलर वेरिएंट और कीमत:

इस बाइक को टीवीएस की चैंपियनशिप रेस बाइक पर बेस्ड एक नए सेपांग ब्लू रेस रेप्लिका कलर स्कीम भी पेश किया गया है. ये मोटरसाइकिल 3 स्टैंडर्ड वेरिएंट और 3 बिल्ट टू ऑर्डर (BTO) कस्टमाइज़ेशन किट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. क्विकशिफ्टर के बिना रेड वेरिएंट की कीमत 2,77,999 है, जबकि क्विकशिफ्टर के साथ रेड वेरिएंट 2,94,999 में उपलब्ध है. 

वहीं बॉम्बर ग्रे कलर ऑप्शन की कीमत 2,99,999 रुपये है. इसके अलावा, बीटीओ किट की कीमत में डायनामिक किट के लिए 18,000 रुपये, डायनामिक प्रो किट के लिए 16,000 रुपये और रेस रेप्लिका कलर स्कीम के लिए 10,000 रुपये अलग से देने होंगे. कंपनी ने इस बाइक की आधिकारिक बुकिंग शुरू कर दी है, जिसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकता है.

Advertisement

कैसी है बाइक...

मोटरसाइकिल में राइडर कंट्रोल को बेहतर बनाने के लिए एक एग्रेसिव फुल-फेयर्ड डिज़ाइन और ट्रैक-सेंट्रिक एर्गोनॉमिक्स दिया गया है. इस बाइक में 4 अलग-अलग राइडिंग मोड भी मिलता है. जिसमें ट्रैक, स्पोर्ट, अर्बन और रेन शामिल हैं. ये राइडिंग मोड भिन्न रोड कंडिशन के मुताबिक बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

बाइक की साइज:

ऊंचाई 1,135 मिमी
लंबाई    2,001 मिमी
चौड़ाई   786 मिमी
व्हीलबेस 1,365 मिमी
ग्राउंड क्लीयरेंस 180 मिमी
वजन   174 किग्रा
फ्यूल टैंक   11 लीटर

पावर और परफॉर्मेंस:

इस मोटरसाइकिल में 312 सीसी की क्षमता का रिवर्स-इंक्लाइंड DOHC इंजन दिया गया है. जो 9,800 आरपीएम पर 38 पीएस की पावर और 7,900 आरपीएम पर 29 न्यूटन मीटर (Nm) का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक 2.82 सेकंड में 0 से 60 किमी/घंटा और 6.74 सेकंड में 0 से 100 किमी/प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी टॉप-स्पीड 164 किमी/प्रतिघंटा है.
 


मिलते हैं ये फीचर्स:

इसमें कुछ सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स भी दिए गए हैं जैसे सीक्वेंशियल टर्न सिग्नल लैंप और कॉर्नरिंग ड्रैग टॉर्क कंट्रोल इत्यादि. अन्य फीचर्स में लॉन्च कंट्रोल, मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट वाला रेस कंप्यूटर और 8-स्पोक एलॉय व्हील शामिल हैं. ट्रेलिस फ्रेम पर बेस्ड इस बाइक में वेट मल्टी प्लेट और 5 इंच का TFT स्क्रीन दी गई है. बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में एल्युमिनियम डाई-कास्ट स्विंगआर्म सस्पेंशन दिया गया है. 

Advertisement

टायर और ब्रेकिंग:

अचाचे आरआर 320 में दोनों सिरों पर 17 इंच के व्हील और मिशेलिन (Michelin) के शानदार टायर दिए गए हैं. इसके अलावा फ्रंट में 300 मिमी पेटल टाइप डिस्क ब्रेक और पिछले हिस्से में 240 मिमी का डिस्क ब्रेक मिलता है. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement