Toyota Hyryder CNG: शुरू हो गई देश की पहली सीएनजी SUV की बुकिंग, कीमत हो सकती है इतनी

Toyota Hyryder भारतीय बाजार में मिड-साइज़ एसयूवी सेग्मेंट की पहली वाहन है, और बाजार में ये मुख्य रूप से Hyundai Creta जैसे मॉडलों को टक्कर देती है। ये एसयूवी स्ट्रांग और माइल्ड हाइब्रिड सहित दो इंजन विकल्पों में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Advertisement
Toyota Urban Cruiser Hyryder Toyota Urban Cruiser Hyryder

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर जल्द ही बाजार में अपनी मशहूर मिड-साइज़ एसयूवी Hyryder के नए CNG वेरिएंट को लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस एसयूवी की बुकिंग शुरू कर दी है. ये देश की पहली SUV होगी जिसे कंपनी फिटेड CNG किट के साथ लॉन्च किया जाएगा. रेगुलर पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन के साथ आने वाली इस एसयूवी को कंपनी ने इसी साल बाजार में पेश किया था, जिसकी कीमत 10.48 लाख रुपये से लेकर 18.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है. हालांकि नए सीएनजी मॉडल की कीमत थोड़ी ज्यादा होगी, लेकिन इससे बेहतर माइलेज़ की पूरी उम्मीद की जा सकती है.

नए सीएनजी वेरिएंट के लॉन्च के साथ ही इसकी कीमतों का भी खुलासा हो जाएगा. बता दें कि, Hyryder को संयुक्त रूप से टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने मिलकर तैयार किया है. इसी एसयूवी पर बेस्ड मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी Grand Vitara को भी लॉन्च किया था. टोयोटा की ये एसयूवी स्ट्रांग हाइब्रिड और माइल्ड हाइब्रिड दोनों इंजन विकल्प के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है. 

मिलेगा बेहतर माइलेज: 

कंपनी का दावा है कि इसका स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 किलोमीटर प्रतिलीटर, माइल्ड हाइब्रिड (मैनुअल) वेरिएंट 21.12 किलोमीटर प्रतिलीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 19.39 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. कंपनी इसके सीएनजी वेरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता का के-सीरीज़ इंजन इस्तेमाल करेगी, जो कि 5-स्पीड मैनुअल ट्रासंमिशन गियरबॉक्स से लैस होगा. बताया जा रहा है कि इसका CNG वेरिएंट 26.1 किलोमीटर प्रतिकिलोग्राम तक का माइलेज देगा. 
 

Advertisement
Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG


फिलहाल ये एसयूवी कुल चार वेरिएंट्स में आती है, जबकि इसका सीएनजी मॉडल कुल दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा. कीमत में ये रेगुलर पेट्रोल मॉडल के मुकाबले तकरीबन 1 लाख रुपये तक महंगी हो सकती है, बहुत जल्द ही इसकी कीमत का भी खुलासा हो जाएगा. कंपनी फिटेड सीएनजी किट के अलावा इस एसयूवी के एक्सटीरियर या इंटीरियर में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है. 

फीचर्स के तौर पर मौजूदा Toyota Hyryder में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, ट्वीन एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स, 17 इंच का अलॉय व्हील, एलईडी टेल लाइट्स, पैनारोमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, टेलेस्कोपिक स्टीयरिंग, 9 इंच का स्मार्ट प्लेकास्ट ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट और 360 डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं मिलती हैं. कंपनी सीएनजी वेरिएंट्स में भी इन फीचर्स को शामिल करेगी. बीते दिनों टोयोटा ने बाजार में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Glanza के नए CNG वेरिएंट को लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत 8.43 लाख रुपये तय की गई है और ये कार 30.61 किलोमीटर प्रतिकिग्रा का माइलेज देती है. 

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement