Tesla India Showroom Launch: अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला की कारों का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए अच्छी ख़बर है. टेस्ला अगले महीने यानी जुलाई से भारत में अपना पहला शोरूम शुरू करने वाली है. रिपोर्ट् की मानें तो टेस्ला का भारत में पहला शोरूम (Tesla India Showroom) मुंबई के बीकेसी में शुरू किया जाएगा. बताया जा रहा है कि, कंपनी ने मुंबई में अपने शोरूम के लिए प्रॉपर्टी लीज पर ली है और यहीं ये टेस्ला के इंडिया एंट्री की कहानी शुरू होगी.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला मुंबई में अपना पहला शोरूम खोलने की जा रही है. इसके बाद कंपनी देश की राजधानी की तरफ रूख करेगी और दिल्ली में अपना अगला शोरूम खोलेगी. दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क (Elon Musk) के नेतृत्व वाली टेस्ला इस समय यूरोप और चीन के बाजार में बिक्री में भारी गिरावट से जूझ रही है. यही कारण है कि टेस्ला जल्द से जल्द दुनिया के तीसरे सबसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजार यानी भारत में प्रवेश करने की योजना बना रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि, टेस्ला की कारों का पहला सेट भारत पहुंच चुका है. कंपनी की मशहूर इलेक्ट्रिक एसयूवी - मॉडल वाई (Model Y) रियर-व्हील ड्राइव एसयूवी को चीन में स्थित टेस्ला की फैक्ट्री से भेजा गया है. बता दें कि, मॉडल वाई दुनिया की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कारों में से एक है और संभवत: कंपनी इसी कार से भारत में अपने सफर की शुरुआत कर सकती है.
टेस्ला जुलाई के मध्य में मुंबई में अपना पहला शोरूम खोलेगी. मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि, कंपनी ने अमेरिका, चीन और नीदरलैंड से सुपरचार्जर कंपोनेंट, कार एक्सेसरीज, मर्चेंडाइज और स्पेयर्स को भी इंपोर्ट किया है. हालांक अभी इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है.
खै़र, इस शुरुआत के साथ ही टेस्ला के भारत में प्रवेश को लेकर लंबे समय से चली आ रही अटकलों का अंत हो जाएगा. एक ऐसा बाजार जिस पर एलन मस्क की लंबे समय से नजर थी, लेकिन टैरिफ और लोकल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट जैसे विषयों पर असहमति के कारण देरी हो रही थी.
शुरुआत में टेस्ला ने अपने Model Y कार के कुल 5 यूनिट को चीन के शंघाई से भारत में इंपोर्ट किया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में एक दस्तावेज के हवाले से बताया गया है कि, इंपोर्ट की गई इन कारों में से प्रत्येक मॉडल की कीमत 27.7 लाख रुपये (लगभग 31,988 डॉलर) घोषित की गई है और इन पर 21 लाख रुपये से अधिक का इंपोर्ट ड्यूटी लगाई गई है. भारत में 40,000 डॉलर से कम कीमत वाली पूरी तरह से इंपोर्टेड कारों पर 70% आयात कर लगाने का प्रावधान है.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि, पूरी तरह से आयातित कारों पर इंपोर्ट ड्यूटी लगाए जाने के बाद टेस्ला की कारों की कीमत उंची होगी. लेकिन शुरुआत में कंपनी इसी तरह से भारत में अपने कारोबार की शुरू करने की योजना बना रही है. हाल ही में टेस्ला ने मुंबई, पुणे और दिल्ली सहित देश के कुछ लोकेशन पर अलग-अलग पदों के लिए वेकैंसी निकाली थी.
aajtak.in