Honda City से सीधी टक्कर के लिए Skoda की ये सेडान लॉन्च, जानें कीमत

Skoda Slavia का इंतजार लंबे समय से हो रहा था. कंपनी ने सोमवार को यह कार लॉन्च की. यह कार Honda City, Hyundai Verna, Maruti Suzuki Ciaz को सीधी टक्कर देगी.

Advertisement
Skoda की इस कार का लंबे समय से इंतजार था Skoda की इस कार का लंबे समय से इंतजार था

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST
  • Skoda ने Slavia 1.0 TSI की कीमत जारी की
  • Slavia इंटीरियर डुअल टोन में है

चेक रिपब्लिक की ऑटोमोबाइल कंपनी Skoda ने अपनी पॉपुलर सेडान Skoda Slavia सोमवार को भारत में लॉन्च कर दी. भारत में लंबे समय से लोग इस कार के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे थे. Skoda ने इस बात का ऐलान किया कि Skoda Slavia 1.0 TSI के टेस्ट ड्राइव और डिलिवरी की सुविधा सोमवार से उपलब्ध होगी. 

Skoda Slavia के फीचर्स के बारे में जानिए

Advertisement

Skoda Slavia के फीचर्स की लिस्ट पहले ही सामने आ गई थी. इस कार की लंबाई 4.5 मीटर से ज्यादा है. ये कार 1.752 मीटर चौड़ी और 1.487 मीटर ऊंची है. Skoda Slavia का व्हील बेस 2.651 मीटर का है. इस कार में एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप हैं.  Skoda Slavia के डैशबोर्ड को प्रीमियम टच देने के लिए क्रोम का इस्तेमाल किया गया है. 

Skoda Slavia की कीमत

कंपनी ने Skoda Slavia 1.0 TSI की कीमत घोषित कर दी है. इस मॉडल की शोरूम-प्राइस 10.69 लाख रुपये से शुरू हो रही है और टॉप मॉडल की कीमत 15.39 लाख रुपये है. कंपनी 1.5 TSI वर्जन की कीमत तीन मार्च को घोषित करेगी. यह इस कार का पावरफुल वर्जन है. 

इन कारों से होगी टक्कर

Skoda Slavia की टक्कर VW Vento, Honda City, Hyundai Verna, Maruti Suzuki Ciaz जैसी पॉपुलर कारों से होगी. 

Advertisement

Skoda Slavia के फीचर्स के बारे में जानिए

Skoda Slavia का इंटीरियर डुअल टोन कलर में है. स्टीयरिंग व्हील पर कई सारे कंट्रोल दिए गए हैं. इसके साथ डैशबोर्ड के बीच में 10 इंच का इंफोटेनमेंट स्क्रीन दिया गया है. इसके साथ ही साइड एसी वेंट्स पर क्रोम रिंग दिया गया है. इसके अलावा Skoda Slavia में क्रूज कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर, वेटिलेटेड सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स हैं. इसके अलावा ये 6 एयरबैग के ऑप्शन के साथ आती है.

ये भी पढ़ें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement