Renault ने देश में अपनी पूरी रेंज के लिए नया 'नाइट एंड डे' स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है, जिसमें क्विड, ट्राइबर और काइगर शामिल हैं. इस नए लिमिटेड एडिशन में स्टैंडर्ड ट्रिम्स की तुलना में कुछ अतिरिक्त फीचर्स और विज़ुअल एन्हांसमेंट के साथ पेश किया गया है. रेनॉल्ट नाइट एंड डे एडिशन मॉडल की बुकिंग कल यानी 17 सितंबर से कंपनी के अधिकृत डीलरशिप पर शुरू होगी.
नाइट एंड डे एडिशन में क्या है ख़ास:
ट्राइबर, काइगर के RXL वेरिएंट और क्विड के RXL (O) वेरिएंट पर बेस्ड नाइट एंड डे एडिशन को स्पेशल डुअल-टोन (पर्ल व्हाइट कलर के साथ ब्लैक रूफ) में पेश किया गया है. तीनों मॉडल में पियानो ब्लैक व्हील कवर, ग्रिल इंसर्ट, बैजिंग, ORVMs (काइगर और ट्राइबर) और काइगर पर ब्लैक टेलगेट गार्निश दिया गया है.
कंपनी ने स्पेशल एडिशन के केबिन को भी नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है. इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, रियर व्यू कैमरा, पावर विंडो जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है. कंपनी का कहना है कि इस स्पेशल एडिशन के कुल 1600 यूनिट्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
नाइट एंड डे एडिशन वेरिएंट की कीमत:
| Triber | 7,00,000 रुपये |
| Kiger | 6,74,990 रुपये |
| Kwid | 4,99,500 रुपये |
पावर और परफॉर्मेंस:
इन कारों में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। Kwid में पहले की ही तरह 68hp की पावर वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो मैनुअल गियरबॉक्स और AMT विकल्प के साथ आता है. वहीं Triber में 1.0-लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 72hp की पावर जेनरेट करता है. ये इंजन मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है. इसके अलवा Renault Kiger में भी 72hp की पावर वाला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन ही दिया गया है. जो मैनुअल टौर ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन में आता है.
aajtak.in