देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जहां दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां नए वाहनों को लाने की तैयारी में लगी हैं, वहीं स्टार्टअप्स ने इस सेग्मेंट में प्रतिद्वंदिता को और भी बढ़ा रखा है. इसी क्रम में बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप Pravaig ने आज घरेलू बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Pravaig Defy को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस एसयूवी को फिलहाल इंट्रोडक्ट्री प्राइस 39.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत के साथ पेश किया है.
यहां आपको ये जानना जरूरी है कि, फिलहाल ये इलेक्ट्रिक एसयूवी पूरी तरह से तैयार नहीं है, कंपनी का कहना है कि इसके इंटीरियर और फीनीशिंग पर कुछ काम बाकी है. उम्मीद की जा रही है कि, अगले साल के क्वार्टर थ्री तक इसकी डिलीवरी शुरू की जा सकेगी. इस एसयूवी को ग्राहक 51,000 रुपये के टोकन अमाउंट से ऑनलाइन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं.
कैसा है इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का डिज़ाइन:
Pravaig Defy को कंपनी ने एक क्रॉसओवर टाइप का डिज़ाइन दिया है, देखने में ये एसयूवी काफी आकर्षक है. हालांकि इसका लुक काफी हद तक आपको रैंज रोवर के मशहूर एसयूवी की याद दिला सकता है. इसके फ्रंट में शॉर्प कट्स और LED लाइटिंग दी गई है. कंपनी ने जो मॉडल पेश किया है, उसके एक्सटीरियर को डुअल कलर थीम से सजाया गया है, इसके एंगुलर विंडो और स्लोपी रूफ एसयूवी को स्पोर्टी स्टांस देते हैं. पीछे की तरफ कैरेक्टर लाइन पूरे टेलगेट और चौड़ाई को कवर करते हैं. पीछे की तरह भी कंपनी ने एलईडी का इस्तेमाल बखूबी किया है.
कंपनी का कहना है कि, इसे डायनमिक शेप दिया गया है और इसकी स्टायलिंग थोड़ी बहुत MK1 मॉडल से प्रेरित है. इस एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ को बतौर स्टैंडर्ड दिया जाएगा. एसयूवी में कंपनी ने 18-इंच का अलॉय व्हील और 255/65आर18 साइज का टायर इस्तेमाल किया है. इसमें एरो कवर्स भी दिए गए हैं और प्रेवेग का कहना है कि ये इसके रेंज में 10 किलोमीटर तक की बढ़ोतरी करने में मदद करता है, ख़ासकर हाईवे पर.
इंटीरियर पर एक नज़र:
जिस मॉडल को कंपनी ने आज लॉन्च किया उसका इंटीरियर अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है, हालांकि कंपनी का कहना है कि इसका इंटीरियसर सस्टेनेबल फैब्रिक से तैयार किया गया है, जो कि रिसाइकिल मैटीरियल है. सीटर में पावर एड्जेस्टमेंट और वेंटिलेशन की भी सुविधा दी गई है, जो कि केबिन के तापमान के अनुसार ही काम करता है. लांग ड्राइव के लिए ये एक बेहद ही शानदार सुविधा है. कार के भीतर 15.6 इंच का ट्चस्क्रीन डिस्प्ले दिया जा रहा है, जिसे डैशबोर्ड के सेंटर में जगह दी गई है. 5G कनेक्टिविटी फीचर से लैस इस एसयूवी में ओवर-द-टॉप (OTA) अपडेट्स भी मिलेंगे.
Pravaig Defy में कंपनी ने डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेट-अप दिया है, जो कि 407hp की पावर और 620Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये पावर आउटपुट ही इस एसयूवी को बाजार में पहले से मौजूदा ऑडी ई-ट्रॉन, मर्सिडीज़ बेंज ईक्यूसी और जगुआर आईपेस से प्रतिद्वंदिता करने में मदद करता है.
मिलते हैं ये फीचर्स:
फीचर्स के तौर पर Pravaig Defy इलेक्ट्रिक एसयूवी में मूड लाइटिंग, मल्टीपल वायरलेस चार्जर, हाई-पावर यूएसबी-सी पोर्ट भी दिया गया है, जिससे आप अपने लैपटॉप को भी चार्ज कर सकते हैं. ये एसयूवी यूनिक की-कार्ड के साथ आती है, लेकिन इसे स्मार्टफोन के कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से भी लॉक और अनलॉक किया जा सकेगा.
इस एसयूवी में एडॉप्टिव LED हेडलैंप, 360-डिग्री कैमरा, OTA अपडेट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 6 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं. हालांकि अभी कंपनी ने इसके फीचर्स के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि इसे बाजार में एक मजबूत इलेक्ट्रिक व्हीकल के तौर पर पेश किया जाएगा.
बैटरी रेंज और चार्जिंग सुविधा:
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 90.9kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है और ये बैटरी इसे 500 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है. प्रेवेग के को-फाउंडर धवल खुल्लर ने बातचीत में बताया कि, "इस एसयूवी की ड्राइविंग रेंज 500 किलोमीटर है. ये एसयूवी महज 5 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. इसकी बैटरी महज आधे घंटे में ही 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है."
चार्जिंग के लिए धवल का कहना है कि, "इसे सामान्य घरेलू 15 एम्पीयर के सॉकेट से भी कनेक्ट कर चार्ज किया जा सकता है, लेकिन इससे बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 18 से 20 घंटे का समय लगेगा. वहीं 7.2kW वॉल सॉकेट के चार्जर से कनेक्ट करने पर ये एसयूवी 10 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. हालांकि वॉल सॉकेट के लिए आपके घर में थ्री-फेज़ कनेक्शन होना जरूरी है. चूकिं ये एसयूवी सीसीएस-2 प्रोटोकॉल को सपोर्ट करता है, इसलिए इसे लगभग हर तरीके से चार्ज किया जा सकता है. ये एसयूवी 150kW के डीसी सेट-अप से भी चार्ज हो जाती है."
वारंटी और सर्विस:
इसकी बैटरी के साथ 8 साल की वारंटी दी जा रही है. बैटरी की लाइफ के बारे में धवल ने कहा कि, जब तक बैटरी 100 प्रतिशत चार्जिंग होल्ड कर रही है तब तक कोई दिक्कत नहीं होती है. आम तौर पर बैटरी को डिग्रेड तब माना जाता है जब उसकी चार्जिंग-होल्ड कैपिसिटी 70 प्रतिशत पर आ जाती है. क्योंकि 70 प्रतिशत की पोजिशन में आने के बाद ड्राइविंग रेंज कम हो जाती है और इस कंडिशन में पहुंचने के लिए Defy इलेक्ट्रिक एसयूवी को तकरीबन 8 से 10 साल लगेंगे. जब बैटरी डिग्रेड पोजिशन में पहुंच जाती है तब इसे रिप्लेस करने की जरूरत होती है. हालांकि ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपका वाहन कितना चला है. धवल कहते हैं कि, 5 लाख किलोमीटर तक चलने के बाद ही इस एसयूवी की बैटरी की चार्जिंग होल्डिंग कैपिसिटी 70 प्रतिशत तक पहुंचेगी.
डिलीवरी को लेकर क्या है प्लान:
धवल ने बताया कि, फिलहाल इस एसयूवी की बिक्री ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से की जा रही है और जल्द ही हम अपने डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार करने में लगे हैं. जिसके बाद ग्राहक इसे डीलरिशप के माध्यम से भी खरीद सकेंगे. बुकिंग को लेकर धवल ने कहा कि, लॉन्च से पहले ही हमें इस एसयूवी के तकरीबन 800 यूनिट्स के ऑर्डर मिल चुके हैं और इस वाहन की डिलीवरी अगले साल के तीसरी तिमाही से शुरू की जा सकेगी. कंपनी इसकी डिलीवरी शुरुआती फेज में दिल्ली और बेंगलुरु से करेगी, जिसे बाद में देश के अन्य शहरों में भी शुरु किया जाएगा. Pravaig ने अपने डीलरशिप के बारे में कोई डाटा साझा नहीं किया है, लेकिन कंपनी का कहना है कि इसकी सर्विस देश के 34,000 पिनकोड में उपलब्ध होगी.
साल 2011 में जयपुर में एक रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर के साथ Pravaig ने इलेक्ट्रिक व्हीकल इंडस्ट्री में कदम रखा था. पिछले 11 सालों से कंपनी ने तीन इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोटोटाइप तैयार किए हैं. अब कंपनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक एसयूवी Defy EV को पेश किया है. इस स्टार्ट-अप की शुरुआत तीन युवाओं ने मिलकर की है, जिसमें को फाउंडर धवल खुल्लर, सिद्धार्थ बगरी और राम द्विवेदी शामिल हैं.
अश्विन सत्यदेव