Mercedes Benz का बड़ा ऐलान! दो फेज़ में बढ़ेंगे गाड़ियों के दाम, 12 लाख तक महंगी होंगी कारें

Mercedes Benz Price Hike: मर्सिडीज-बेंज ने इंडियन मार्केट में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो के प्राइस को अपडेट करने का ऐलान किया है. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि, कारों की कीमत में इजाफा दो अलग-अलग चरण में किया जाएगा. आगामी 1 जून से कंपनी की कारें 90,000 रुपये से लेकर तकरीबन 12 लाख रुपये तक महंगी हो जाएंगी.

Advertisement
Mercedes Benz Mercedes Benz

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

जर्मनी की प्रमुख लग्ज़री कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने इंडियन मार्केट में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो के प्राइस को अपडेट करने का ऐलान किया है. मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपने संपूर्ण मॉडल रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. कंपनी द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार मर्सिडीज-बेंज भारत में दो चरणों में अपने कारों की कीमत में इजाफा करेगी. जिसमें पहली बढ़ोतरी 1 जून से लागू होगी और दूसरा इजाफा 1 सितंबर से लागू किया जाएगा. ख़ास बात ये है कि मर्सिडीज-बेंज के इस फैसले के बाद कारों में 90,000 रुपये से लेकर तकरीबन 12 लाख रुपये तक की बढ़ोत्तरी होगी.

Advertisement

पहले चरण में इन कारों के बढ़ेंगे दाम:

मर्सिडीज-बेंज ने अपने बयान में कहा कि, पहले चरण यानी 1 जून से कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल सी-क्लास, ई-क्लास, जीएलसी, जीएलई, जीएलएस, ईक्यूएस और मेबैक एस-क्लास के चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमतों में इजाफा किया जाएगा.  इसमें कंपनी के एंट्री लेवल मॉडल सी-क्लॉस से लेकर हायर मॉडल एस-क्लॉस भी शामिल है.

दूसरा चरण:

1 सितंबर 2025 से सेकंड फेज़ में कंपनी अपने सभी मॉडलों की कीमतों में इजाफा करने का ऐलान किया है. मर्सिडीज-बेंज का कहना है कि, "कंपनी चरणबद्ध तरीके से कीमतों में इजाफा इसलिए कर रही है ताकि कार खरीदारों को अपनी नई कार खरीदने की योजना बनाने का समय मिल सके. ताकि ग्राहकों को अचानक कीमतों में इजाफे का सामना न करना पड़े."

कंपनी ने क्यों बढ़ाए दाम? 

मर्सिडीज-बेंज के अनुसार, पिछले 4 महीनों में यूरो की तुलना में भारतीय रुपए के विदेशी मुद्रा मूल्य में लगभग 10 प्रतिशत की गिरावट आई है. जिसके चलते भारत में कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CUB) मॉडल और कम्पलीट नॉक्ड डाउन (CKD) रूट से लाए जाने वाले कारों के असेंबली और कंपोनेंट पर आयात लागत बढ़ गई है." मर्सिडीज-बेंज का कहना है कि, "कंपनी ने भारत में लोकल प्रोडक्शन बढ़ाकर कारों पर लागत को कम करने का पूरा प्रयास किया है लेकिन इसका कुछ अतिरिक्त बोझ ग्राहकों पर डालना जरूरी हो गया है."

Advertisement

कितनी बढ़ेगी कारों की कीमत?

पहले चरण यानी 1 जून से लागू होने वाले फर्स्ट प्राइस अपडेट की बात करें तो इस दौरान कारों की कीमत में 90,000 रुपये से लेकर 12.2 लाख रुपये तक का इजाफा देखने को मिलेगा. कारों की कीमत में ये इजाफा एक्स-शोरूम कीमतों में किया जाएगा. आप यहां नीचे मर्सिडीज-बेंज के पूरे लाइन-अप की कीमतों में इजाफे और अंतर को समझ सकते हैं.

मॉडल नई कीमत पुरानी कीमत अंतर 
C-Class C 200 60.3 लाख 59.4 लाख   90,000
GLC 300 4MATIC 78.3 लाख   76.8 लाख  1.5 लाख
E-Class E 200 81.5 लाख 79.5 लाख 2 लाख
GLE 300d 4MATIC AMG Line 1.15 करोड़ 99.00 लाख 2.5 लाख
EQS SUV 450 4MATIC 1.31 करोड़  1.28 करोड़ 3 लाख
GLS 450 4MATIC 1.37 करोड़  1.34 करोड़ 3.1 लाख
Maybach S-Class S 680 3.60 करोड़ 3.47 करोड़ 12.2 लाख

              

सेकंड फेज़ में फिर महंगी होंगी कारें:

बता दें कि, इस प्राइस अपडेट के बाद मर्सिडीज-बेंज अपने पोर्टफोलियो में शामिल सभी कारों की कीमत में एक बार फिर इजाफा करेगा. सेकंड फेज में कारों की कीमत में तकरीबन 1.5 प्रतिशत तक की वृद्धि देखी जाएगी. जिसके के चलते आने वाले समय में मर्सिडीज-बेंज की कारें खरीदना और भी ज्यादा महंगा हो जाएगा. 

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement