Mahindra Scorpio-N Carbon Edition: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी मशहूर एसयूवी Scorpio-N शानदार सफलता के बाद इसके नए स्पेशल कार्बन एडिशन (Carbon Edition) को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है. कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन को स्कॉर्पियो-एन के 2 लाख यूनिट्स की बिक्री के उपलक्ष्य में लॉन्च किया है. नई स्कॉर्पियो-एन कार्बन एडिशन की शुरुआती कीमत 19.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. तो आइये देखें नई Scorpio में क्या है ख़ास-
कैसा है Scorpio-N Carbon Edition:
स्पेशल एडिशन में मेटैलिक ब्लैक थीम, स्मोक्ड क्रोम एक्सेंट, ब्लैक अलॉय व्हील्स और डार्क गैल्वेनो-फिनिश्ड रूफ रेल्स दिए गए हैं, जो इसके बोल्ड डिज़ाइन को और भी बेहतर बनाते हैं. कार्बन एडिशन के साथ स्कॉर्पियो एन में बॉडी के चारों ओर क्रोम का इस्तेमाल कम किया गया है. उदाहरण के लिए, क्रोम डोर हैंडल और विंडो साइड मोल्डिंग को ब्लैक-आउट फिनिश दिया गया है. यहां तक कि 18-इंच के अलॉय व्हील और रूफ रेल्स में भी इसी तरह की डार्क थीम देखने को मिलती है. बता दें कि, कार्बन एडिशन को सिंगल स्टील्थ ब्लैक पेंट में पेश किया गया है.
Scorpio-N Carbon Edition के वेरिएंट्स और कीमत:
| वेरिएंट | फ्यूल | मैनुअल (MT) | ऑटोमेटिक (AT) |
| Z8 | पेट्रोल | 19,19,400 | 20,70,000 |
| Z8 L | पेट्रोल | 20,89,500 | 22,31,200 |
| Z8 2WD | डीजल | 19,64,700 | 21,18,000 |
| Z8 4WD | डीजल | 21,71,70 | 23,44,100 |
| Z8 L 2WD | डीजल | 21,29,900 | 22,76,100 |
| Z8 L 4WD | डीजल | 23,33,100 | 24,89,100 |
नोट: (2WD) का मतलब टू-व्हील ड्राइव और (4WD) का मतलब फोर-व्हील ड्राइव है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.
स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन के सभी वेरिएंट रेगुलर मॉडल के मुकाबले तकरीबन 20,000 रुपये महंगे हैं. जिनकी कीमत 19.19 लाख रुपये से लेकर टॉप वेरिएंट के लिए 24.89 लाख रुपये तक जाती है. इनमें मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन शामिल हैं.
केबिन और फीचर्स:
इस कार्बन एडिशन के इंटीरियर को भी पहले से ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है. इसके इंटीरियर में प्रीमियम लेदरेट सीटें, कॉन्ट्रास्ट डेको-स्टिचिंग और स्मोक्ड क्रोम फिनिश शामिल हैं. इसके अलावा रूफ लाइनर और डोर ट्रिम्स को ब्लैक किया या है. ये एसयूवी केवल 7-सीटर वेरिएंट में ही बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसमें 8-इंच टचस्क्रीन, इलेक्ट्रिक सनरूफ, कई ड्राइव मोड, डुअल-ज़ोन एसी, 12 स्पीकर और 6 एयरबैग दिए गए हैं. यह एक्सक्लूसिव तौर पर Z8 और Z8L सात-सीटर वेरिएंट में उपलब्ध है.
पावर और परफॉर्मेंस:
स्कॉर्पियो-एन कई पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध है. इसमें 2.0-लीटर mStallion TGDi पेट्रोल इंजन मिलता है जो 203PS की पावर और 370Nm (मैनुअल) या 380Nm (ऑटोमैटिक) टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा 2.2-लीटर mHawk CRDi डीजल इंजन का भी ऑप्शन है. जो 175PS की पावर और 400Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आते हैं.
aajtak.in