महिंद्रा ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी Mahindra & Mahindra ने फरवरी में रिकॉर्ड बिक्री की है. फरवरी 2022 में कंपनी की एसयूवी सेल पिछले साल के मुकाबले 79% बढ़ी है जबकि ओवरऑल सेल (Mahindra Sale February 2022) 89% बढ़ी है.
XUV700, Thar की बंपर सेल
महिंद्रा की दो एसयूवी Mahindra Thar और Mahindra XUV700 की डिमांड बहुत ज्यादा बनी हुई. चिप संकट की वजह से कंपनी को इनकी डिलीवरी करने में देरी हो रही है और लोग 6 महीने तक का वेट करने के लिए तैयार हैं. बावजूद इसके कंपनी की फरवरी की सेल में इन दोनों का जबरदस्त योगदान है.
एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा ने फरवरी में 27,663 यूनिट सेल की हैं, ये पिछले साल के 15,391 यूनिट से 79% अधिक है. जबकि जनवरी 2022 में कंपनी की सेल 19,964 यूनिट थी, उस हिसाब से भी कंपनी की एसयूवी सेल करीब 40% बढ़ी है.
अब तक की Highest Monthly Sale
महिंद्रा ग्रुप के प्रमुख आनंद महिंद्रा भी कंपनी के इस सेल से बहुत खुश हैं. उन्होंने ट्ववीट कर (Anand Mahindra Tweet) कंपनी के लोगों की सराहना की है. साथ ही कहा कि ये महिंद्रा एंड महिंद्रा की अब तक की सबसे ज्यादा मासिक बिक्री है.
फरवरी 2022 में महिंद्रा की ओवरऑल बिक्री 54,455 यूनिट रही है जो फरवरी 2021 के मुकाबले 89% ज्यादा है. वहीं कंपनी के कमर्शियल व्हीकल और 3-व्हीलर्स की सेल भी फरवरी 2022 में 245% तक बढ़ी है.
ये भी पढ़ें:
aajtak.in