Kia Clavis Launch Date: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ मोटर इस महीने की जोरदार शुरुआत करने की तैयारी में है. कंपनी ने आज अपनी आने वाली नई कार Kia Clavis का ऑफिशियल टीजर जारी किया है. इस नई एमपीवी को आगामी 8 मई को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा. इस एमपीवी को कंपनी ने बेहद ही यूनिक लुक और डिज़ाइन दिया है.
दरअसल, नई Kia Clavis कंपनी की तरफ से बेची जाने वाली मशहूर एमपीवी किआ कारेंस का ही नया फेसलिफ्ट मॉडल है. जिसे कंपनी ने बिल्कुल नए अंदाज में पेश करने की तैयारी की है. इसलिए किआ इंडिया ने इस कार को नया नाम भी दिया है. कंपनी का दावा है कि इसमें न केवल नाम बदला है बल्कि इस एमपीवी में ग्राहकों को बहुत कुछ ऐसा मिलेगा जो पहले नहीं दिया जाता था.
Clavis में क्या है ख़ास:
एक फेसलिफ्ट मॉडल से बढ़कर नई Clavis मौजूदा कारेंस के एक प्रीमियम वर्जन के तौर पर पेश की जाएगी. इसमें एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक कई बड़े बदलाव की उम्मीद है. हालांकि अभी कंपनी ने इसके डिटेल्स को शेयर नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि ये ज्यादा रग्ड स्टाइल में पेश की जाएगी और इसमें ज्यादा SUV स्टांस देखने को मिलेगा. कंपनी ने जब कारेंस को पहली बार लॉन्च किया था उस वक्त इसे एमपीवी और एसयूवी दोनों क्वॉलिटी वाली कार बताया था.
नए Kia Clavis के टीजर वीडियो से साफ होता है कि इसमें स्टाइलिश और शार्प LED लाइटिंग, नए अलॉय व्हील, नए डिज़ाइन का फ्रंट फेस और ज्यादा अपराइट प्रोफाइल दिया गया है. जो कि इस कार को एमपीवी के फ्रेम से बाहर निकालते हुए ज्यादा स्पोर्टी लुक देते हैं. दरअसल, कंपनी अपनी इस नई कार से फीचर्स और तकनीक के नेक्स्ट लेवल को अनलॉक करने की तैयारी में है.
इन फीचर्स की उम्मीद:
हालांकि लॉन्च से पहले Kia Clavis के फीचर्स के बारे में कुछ कहना थोड़ी जल्दबाजी होगी. लेकिन टीजर वीडियो और मार्केट ट्रेंड को ध्यान में रखते अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस एमपीवी में निम्न फीचर्स दिए जा सकते हैं.
पावर और परफार्मेंस:
मैकेनिकली इस एमपीवी में भी वही पावरट्रेन दिया जा सकता है जो मौजूदा Carens में देखने को मिलता है. इस कार में कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता का नुचरल एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन ऑप्शन देगी. ये सभी इंजन मौजूदा ट्रांसमिशन के साथ पेश किए जाएंगे, जिसमें iMT, DCT और ऑटोमेटिक शामिल हैं.
Carens की सफलता को आगे बढ़ाएगी:
Kia Carens को इंडियन मार्केट में मल्टी पर्पज व्हीकल सेग्मेंट में एक बड़े गैप के फिलर के तौर पर भी देखा जाता है. इस कार को कंपनी ने एंट्री लेवल एमपीवी के तौर पर आने वाली अर्टिगा और प्रीमियम एमपीवी टोयोटा इनोवा के बीच पेश किया था. जो कम कीमत में बेहतर परफॉर्मेंस और फीचर्स के लिए जानी जाती है. किआ कारेंस इंडियन मार्केट में हिट मानी जाती है, इसके अब तक 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है. अब नए Clavis से उम्मीद है कि ये कारेंस की सफलता को आगे बढ़ाने में पूरी मदद करेगी.
क्या होगी कीमत:
नई Kia Clavis से काफी उम्मीदें हैं और इसकी बुकिंग और कीमतों का ऐलान आगामी 8 मई को किया जाएगा. हालांकि लॉन्च से पहले कीमतों के बारे में कुछ कहना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत मौजूदा कारेंस के आसपास ही रहेगी. Kia Carens की कीमत इंडियन मार्केट में 10.60 लाख रुपये से शुरू होती है जो टॉप मॉडल के लिए 19.50 लाख रुपये तक जाती है.
aajtak.in