Harley Davidson की सबसे सस्ती बाइक को मिला जबरदस्त रिस्पांस! इस तारीख से ऑनलाइन बुकिंग होगी बंद

Harley Davidson X440 को कंपनी ने तीन वेरिएंट्स में पेश किया है, इसके बेस मॉडल की कीमत 2.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. बाजार में इसका सीधा मुकाबला Royal Enfield से है.

Advertisement
Harley Davidson X440 Harley Davidson X440

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

हार्ले-डेविडसन हीरो मोटोकॉर्प की साझेदारी में तैयार की गई Harley Davidson X440 को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. हार्ले-डेविडसन की इस सबसे सस्ती बाइक लोग हाथों-हाथ ले रहे हैं. बीते 3 जुलाई को कंपनी ने इस बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, जिसकी शुरुआती कीमत महज 2.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई. लॉन्च के साथ ही इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर दी गई, जिसे ग्राहक 5,000 रुपये का बुकिंग अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं. अब कंपनी ने घोषणा की है कि, इस बाइक को ग्राहकों की तरफ जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. 

Advertisement

हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है कि, इस बाइक के अब तक कितने यूनिट्स बुक किए गए हैं. लेकिन जाहिर है कि, सबसे सस्ती हार्ले होने के नाते ये बाइक ज्यादातर लोगों के बज़ट में आ रही है और यही कारण है कि, इसे काफी लोग पसंद कर रहे हैं. फिलहाल बाइक की बुकिंग ऑफिशियल वेबसाइट और हीरो मोटोकॉर्प के आधिकारिक डीलरशिप के द्वारा जारी है, लेकिन ये ज्यादा लंबे समय तक नहीं रहेगी. 

इस तारीख से बंद होगी बुकिंग: 

कंपनी की तरफ से जारी किए गए बयान में बताया गया कि, कंपनी आगामी 3 अगस्त से बाइक की ऑनलाइन बुकिंग बंद करने जा रही है. इसके बाद 1 सितंबर 2023 से इसकी टेस्ट ड्राइव शुरू की जाएगी. ये टेस्ट ड्राइव प्री-बुक्ड कस्टमर्स के लिए होगी. हीरो मोटोकॉर्प सितंबर में राजस्थान के नीमराना में कंपनी की गार्डन फैक्ट्री में हार्ले डेविडसन X440 का उत्पादन शुरू करेगी और अक्टूबर 2023 से इसकी डिलीवरी शुरू करने की योजना है. 

Advertisement

ग्राहकों को डिलीवरी बुक की गई तारीख के अनुसार प्रॉयोरिटी बेसिस पर की जाएगी. फिर से शुरू होने वाली ऑनलाइन बुकिंग की तारीख और अगली विंडो के लिए कीमतों की घोषणा बाद में की जाएगी. इससे कयास लगा जा रहे हैं कि, कंपनी आगे चलकर इस बाइक की कीमतों में इजाफा कर सकती है. ये बाइक तीन वेरिएंट्स में आती है और इसकी शुरुआती कीमत 2.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. 

कैसी है सबसे सस्ती Harley Davidson X440: 

हार्ले-डेविडसन X440 में कंपनी ने नए 440 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 27hp की पावर और 38Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और इसमें बतौर स्टैंडर्ड स्लिपर क्लच भी मिलता है. इसमें 43mm इनवर्टेड फोर्क और प्रीलोड-एडजस्टेबल गैस-चार्ज्ड ट्विन सस्पेंशन दिया गया है. इसके अतिरिक्त, X440 दोनों सिरों पर ByBre डिस्क से लैस है, जो बतौर स्टैंडर्ड डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आता है.

एर्गोनॉमिक्स की बात करें तो यह बिना किसी फॉरवर्ड-सेट फुटपेग या स्वेप्ट बैक हैंडलबार के साथ पेश किया गया है, जैसा आप एक क्रूजर पर देखते हैं. बजाय इसके, इस बाइक में कंपनी ने मिड-सेट फुटपेग और एक फ्लैट हैंडलबार दिया है. लेकिन इस बाइक का लुक काफी स्पोर्टी है. कंपनी ने इस बाइक में डे-टाइम-रनिंग (DRL) लाइट्स का इस्तेमाल किया है, जिस पर 'Harley-Davidson' लिखा हुआ है. इसके अलावा हार्ले-डेविडसन X440 में एक TFT कंसोल मिलता है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ-साथ बेसिक रीडआउट प्रदान करता है जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल और कॉल/मैसेज अलर्ट को ऑपरेट करने की सुविधा देता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement