आज-कल नई कारों में कई ऐसे एडवांस फीचर्स दिए जा रहे हैं जो कि बेहद ही उपयोगी साबित हो रहे हैं. ड्राइविंग के दौरान ये फीचर वाहनों सेफ्टी के अलावा यात्रियों की सुरक्षा को भी बेहतर बनाने में मदद करते हैं. ताजा मामला बेंगलुरु का हैं, जहां पर कुछ युवकों ने बीच सड़क दिन-दहाड़े एक चलती कार का रास्ता रोकने और विवाद की स्थिति उत्पन्न करने का प्रयास किया था. लेकिन कार में दिए जाने वाले एक ख़ास फीचर के चलते ये सभी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गएं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
क्या है मामला:
दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें स्कूटर और बाइक सवार कुछ युवक एक कार को ओवरटेक कर उसके आगे आ जाते हैं. दोपहिया सवार ये युवक कार के सामने का रास्ता पूरी तरह से ब्लॉक कर देते हैं और कार को आगे नहीं बढ़ने देते. इतने में स्कूटर सवार युवक अपने स्कूटर को बीच सड़क पर रोक देता है, जिसके बाद कार चालक को भी अपनी कार रोकनी पड़ती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि इसी दौरान एक और स्कूटर सवार उल्टी दिशा से आता है और अपने स्कूटर से सीधे कार में टक्कर मार देता है.
दोपहिया गाड़ियों पर सवार ये युवक इस बात से अनजात थें कि, ये पूरा वाकया कार में लगे डैशकैम में रिकॉर्ड हो रहा था. स्कूटर से कार में टक्कर मारने के बाद उक्त युवक स्थानीय भाषा में कुछ बोलते हैं और कार चालक को वाहन रोकने के लिए कहते हैं. स्थानीय मीडिया पब्लिक टीवी के अनुसार इस घटना के दौरान टू-व्हीलर सवार युवकों ने कार चालक को थप्पड़ भी मारे और कार से बाहर निकालने की कोशिश की. लेकिन इससे पहले वो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देते कार चालक समय रहते अपनी गाड़ी बैक करता है और मौके से निकल जाता है.
इटरनेट पर डैशकैम में रिकार्ड हुआ ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ यूजर्स का मानना है कि, इस घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया जा रहा था, लेकिन कार में लगे डैशकैम (Dashcam) में रिकॉर्ड हुए वीडियो के चलते मामले में संलिप्त आरोपियों को धर दबोचा गया है. इस वीडियो को बैंगलुरू सिटी पुलिस को टैग करते हुए ट्वीटर पर पोस्ट किया गया, जिसके बाद त्वरित कार्यवाई करते हुए पुलिस ने वीडियो के माध्यम से 3 आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों की एक तस्वीर भी आधिकारिक ट्वीटर हैंडल द्वारा अपलोड किया गया है.
क्या होता है डैशकैम:
डैशकैम एक इमेज कैप्चरिंग डिवाइस या कैमरा है और इसे कार के डैशबोर्ड या विंडस्क्रीन (रियरव्यू मिरर के पीछे) पर आसानी से फिट किया जा सकता है. ये डुअल कैमरा सेटअप के साथ भी आता है, जिससे डैशबोर्ड कैमरा कार के सामने की हर चीज़ को रिकॉर्ड करने के साथ ही कार के भीतर की भी रिकॉर्डिंग की सुविधा प्रदान करता है. कुछ हाई-एंड डैश कैम रियर-फेसिंग लेंस की मदद से रियरव्यू भी कैप्चर करते हैं. यदि आप किसी ऐसी ही घटना के शिकार होते हैं तो डैश कैम एक 'मूक गवाह' के रूप में कार्य करता है. संक्षेप में, डैश कैम एक तीसरी आंख है, जो ड्राइव के लिए बाहर जाने पर आपके सामने सब कुछ रिकॉर्ड करता है.
कैसे लगवा सकते हैं डैशकैम:
डैशकैम अपनी उपयोगिता के चलते काफी मशहूर हो रहा है. कुछ कंपनियों जैसे हुंडई अपने एक्सटर जैसे मॉडल में कंपनी फिटेड डैशकैम की सुविधा दे रही हैं. इसके अलावा आप बाजार से भी डैशकैम खरीद कर इसे अपनी कार में इंस्टॉल करवा सकते हैं. इसे इंस्टाल करवाना बेहद ही आसान है, जिसे कार मैकेनिक आसानी से डैशबोर्ड या इनसाइड रियर व्यू मिरर (IRVM's) पर फिट कर देते हैं. इस समय बाजार में इनकी कीमत 3,000 रुपये से लेकर 30,000 रुपये तक है, जो कि अलग-अलग ब्रांड्स और फीचर के साथ आते हैं.
aajtak.in