नेहा बाथम

तेज-तर्रार, जहीन और खबरों को नए तेवर देने वाली एंकर हैं नेहा बाथम. नेहा की एंकरिंग खबरों को धार देती है, एक नया अंदाज देती है. आजतक की एंकर नेहा बाथम पिछले 6 सालों से देश के नंबर वन चैनल में एंकरिंग कर रही हैं.

Advertisement
नेहा बाथम नेहा बाथम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

तेज-तर्रार, जहीन और खबरों को नए तेवर देने वाली एंकर हैं नेहा बाथम. नेहा की एंकरिंग खबरों को धार देती है, एक नया अंदाज देती है. आजतक की एंकर नेहा बाथम पिछले 6 सालों से देश के नंबर वन चैनल में एंकरिंग कर रही हैं. नेहा सीनियर स्पेशल कॉरेस्पॉन्डेंट के पद पर कार्यरत हैं. एंकरिंग, रिपोर्टिंग के साथ नेहा बिजनेस की खबरों की भी समझ रखती हैं. दिल्ली के प्रतिष्ठित श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएट नेहा ने एमबीए की डिग्री भी हासिल की है.

Advertisement

दिल्ली में पढ़ी नेहा मूल रूप से लखनऊ निवासी हैं. उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ के ला मार्टिनियर स्कूल से हासिल की है. नेहा ने पत्रकारिता का अपना सफर ज़ी बिजनेस चैनल के साथ शुरू किया. ज़ी में रहते हुए नेहा ने बिजनेस एंकरिंग और रिपोर्टिंग से शुरुआत की. जी के बाद नेहा ने न्यूज 24 का रुख किया और यहां बिजनेस टीम का अहम हिस्सा रहीं. बजट के दिन नेहा ने उद्योग जगत से जुड़े दिग्गजों का इंटरव्यू किया. फिक्की, एसोचैम, सीआईआई में बजट के दौरान नेहा की उपस्थिति हमेशा रहती है.

नेहा बाथम ऑटो एक्पर्ट भी हैं. दिल्ली-एनसीआर में लगने वाले ऑटो एक्सपो को नेहा पिछले 12 सालों से कवर करती रही हैं. कारों की खूबियां और कमियां नेहा अच्छी तरह से जानतीं, समझती हैं. आजतक पर 11 बजे के प्रसारित होने वाले कार्यक्रम एक और एक ग्यारह नेहा रोज़ाना एंकर करती हैं. समय समय पर नेहा आजतक के लिए विशेष कार्यक्रमों का निर्माण करती रहती हैं. नेहा का कार्यक्रम 'और दिल टूट गया' काफी सराहा गया. इस कार्यक्रम में नेहा ने राजनैतिक, सामाजिक और आर्थिक विषयों पर व्यंग्यात्मक अंदाज में खबरों को पेश किया

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement