National Startup Award: किसान तुरंत इस स्टार्टअप अवॉर्ड के लिए करें आवेदन, मिलेंगे 5 से 15 लाख तक के पुरस्कार

Awards for farmers: अगर आप इस अवॉर्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आज के आज ही कर दें. सरकार ने इस अवॉर्ड के आवेदन की आखिरी तारीख 15 मार्च रखी थी. इसके लिए 17 सेक्टरों और 7 विशेष वर्गों में राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे हैं.

Advertisement
National startup awards National startup awards

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST
  • तीन साल से दिए जा रहे राष्ट्रीय स्टार्टअप अवॉर्ड
  • किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का है मुहिम

National Startup Awards 2022:  भारत में किसानों के लिए समय-समय पर कई योजनाएं लॉन्च की जाती रही हैं. इसका उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाकर आत्मनिर्भर बनाने के अलावा उन्हें जागरूक करना होता है. केंद्र सरकार द्वारा आत्मनिर्भर मुहिम के तहत कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप करने वाले किसानों को राष्ट्रीय स्टार्टअप अवॉर्ड दिए जा रहे हैं. इस अवॉर्ड के तहत सरकार स्टार्टअप को 5-5 लाख रुपए और इनक्यूबेटर और क्सेलेरेटर को 15-15 लाख रुपए नगद इनाम देती है.

Advertisement

बता दें कि किसानों को राष्ट्रीय स्टार्टअप देने की शुरुआत साल 2020 में की गई थी. 2020 और 2021 में किसानों को ये अवॉर्ड दिया जा चुका है. सरकार के मुताबिक पहले दो सालों में भारी संख्या में किसानों ने इसके लिए आवेदन किया था. इसमें कृषि, पशुपालन, निर्माण, पीने का पानी, शिक्षा व कौशल विकास, ऊर्जा, उद्यम प्रौद्योगिकी, पर्यावरण फिनटेक, खाद्य प्रसंस्करण, स्वास्थ्य एवं कल्याण, उद्योग 4.0, मीडिया एवं मनोरंजन, सुरक्षा, अंतरिक्ष , परिवहन व यात्रा शामिल हैं.

अगर आप इस अवॉर्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आज के आज ही कर दें. सरकार ने इस अवॉर्ड के आवेदन की आखिरी तारीख 15 मार्च रखी थी. इसके लिए 17 सेक्टरों और 7 विशेष वर्गों में राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार के लिए आवेदन मांगे हैं.

इन विशेष वर्गों को भी दिया जा रहा है स्टार्टअप पुरस्कार

Advertisement

 1.महिला केंद्रित स्टार्टअप
 2.ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभाव 
3.कैम्पस स्टार्टअप 
4.विनिर्माण उत्कृष्टता
 5.महामारी से निपटने में नवोन्मेष
6.भारतीय भाषाओं में सॉल्यूशन डिलीवरी या व्यवसाय प्रचलन 
7.पूर्वात्तर राज्यों से स्टार्टअप्स

इस स्टार्टअप पुरस्कार के विजेताओं को सरकार की तरफ से विभिन्न तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती है. इसके अलावा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्लेटफॉर्मं भी दिया जाता है. साथ ही, उनके स्टार्टअप में निवेश के निवेशक भी मुहैया कराए जाएंगे. इसके अलावा उन्हें विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्टार्टअप कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए भी प्राथमिकता दिया जाता है. इस पुरस्कार के लिए आवेदन करने या अधिक जानकारी हासिल करने के लिए किसान स्टार्टअप इंडिया के वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement