MSP पर गेहूं की खरीदी जारी... 15.33 लाख किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन, अब तक 26 लाख मीट्रिक टन का उपार्जन

मध्य प्रदेश में किसानों को गेहूं के लिए 2 हजार 425 प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य के साथ 175 प्रति क्विंटल बोनस यानी कुल 2,600 प्रति क्विंटल का भुगतान किया जा रहा है.

Advertisement
MSP पर गेहूं की खरीद जारी. (फाइल फोटो) MSP पर गेहूं की खरीद जारी. (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • भोपाल,
  • 10 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

मध्य प्रदेश में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन 20 जनवरी से 9 अप्रैल 2025 तक किए गए. इस अवधि में प्रदेश के 15 लाख 33 हजार किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया.

खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया, गेहूं उपार्जन की अवधि 15 मार्च से 5 मई 2025 तक निर्धारित है. किसानों को गेहूं के लिए 2 हजार 425 प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य के साथ 175 प्रति क्विंटल बोनस यानी कुल 2,600 प्रति क्विंटल का भुगतान किया जा रहा है.

Advertisement

मंत्री राजपूत ने बताया कि प्रदेश में 3 हजार 528 उपार्जन केंद्रों की स्थापना की गई है. अब तक कुल 3.09 लाख किसानों से 26.73 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया गया है. इसमें से 24.44 लाख मीट्रिक टन का परिवहन और  21.86 लाख मीट्रिक टन का भंडारण किया जा चुका है. 

नागरिक आपूर्ति मंत्री राजपूत ने बताया कि अब तक किसानों को 5 हजार 27 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है. शेष भुगतान 3 से 5 कार्य दिवसों में पूरा कर लिया जाएगा. 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को समय पर उचित मूल्य और पारदर्शी व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए तैयार है. उपार्जन प्रक्रिया को सरल, व्यवस्थित और किसान हितैषी बनाने के लिए सभी जरूरी तैयारियां की गई हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement