केले की खेती करने पर किसानों को मिल रहे 62 हजार रुपये, यहां करना होगा आवेदन

बिहार सरकार की ओर से टिश्यू कल्चर तकनीक से केले की खेती के लिए किसानों को लागत की 50 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है. प्रति हेक्टेयर केले की खेती की लागत 1 लाख 25 हजार रुपये रखी गई है. 50 प्रतिशत सब्सिडी के तौर पर किसानों को इसकी खेती पर कुल 62500 रुपये मिलेंगे. 

Advertisement
Banana farming Banana farming

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से कई प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार सरकार किसानों को टिश्यू पद्धति से केले की खेती करने के लिए 62500 रुपये की सब्सिडी दे रही है. इस तकनीक के इस्तेमाल से केले की फसल, परंपरागत तरीके के मुकाबले करीब 60 दिन पहले प्राप्त हो जाती है. साथ ही उपज भी ज्यादा मिलती है.

Advertisement

केले की खेती पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी 

बिहार सरकार टिश्यू कल्चर तकनीक से केले की खेती के लिए किसानों को लागत की 50 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है. प्रति हेक्टेयर केले की खेती की लागत 1 लाख 25 हजार रुपये रखी गई है. 50 प्रतिशत सब्सिडी के तौर पर किसानों को इसकी खेती पर कुल 62500 रुपये मिलेंगे. 

क्या टिश्यू कल्चर तकनीक

टिश्यू कल्चर तकनीक में पौधे के उत्तकों का एक छोटा टुकड़ा उसके बढ़ते हुए ऊपरी हिस्से से लिया जाता है. इस टिश्यू के टुकड़े को एक जैली में रखा जाता है जिसमें पोषक तत्व और प्लांट हार्मोन्स होते हैं. ये हार्मोन्स पौधे के ऊतकों में कोशिकाओं को तेजी से विभाजित करते हैं और इनसे कई कोशिकाओं का निर्माण होता है. इससे पौधे का विकास आम तकनीक से खेती करने में ज्यादा होता है.

Advertisement

किसानों को यहां करना होगा आवेदन

इच्छुक किसान बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय की वेबसाइट टिश्यू कल्चर पद्धति से केले की खेती के लिए आवेदन हेतु आपको बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा.  इस दौरान किसानों के पास आधार कार्ड, खेती की जमीन के कागजात, मोबाइल नंबर, बैंक खाता पासबुक होना चाहिए. इसके बाद किसानों के आवेदन का सत्यापन करने के बाद उनके खाते में सब्सिडी की राशि भेज दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए किसान नजदीकी जिला उद्यान विभाग से भी संपर्क कर सकते हैं.

  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement