किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से कई प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार सरकार किसानों को टिश्यू पद्धति से केले की खेती करने के लिए 62500 रुपये की सब्सिडी दे रही है. इस तकनीक के इस्तेमाल से केले की फसल, परंपरागत तरीके के मुकाबले करीब 60 दिन पहले प्राप्त हो जाती है. साथ ही उपज भी ज्यादा मिलती है.
केले की खेती पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी
बिहार सरकार टिश्यू कल्चर तकनीक से केले की खेती के लिए किसानों को लागत की 50 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है. प्रति हेक्टेयर केले की खेती की लागत 1 लाख 25 हजार रुपये रखी गई है. 50 प्रतिशत सब्सिडी के तौर पर किसानों को इसकी खेती पर कुल 62500 रुपये मिलेंगे.
क्या टिश्यू कल्चर तकनीक
टिश्यू कल्चर तकनीक में पौधे के उत्तकों का एक छोटा टुकड़ा उसके बढ़ते हुए ऊपरी हिस्से से लिया जाता है. इस टिश्यू के टुकड़े को एक जैली में रखा जाता है जिसमें पोषक तत्व और प्लांट हार्मोन्स होते हैं. ये हार्मोन्स पौधे के ऊतकों में कोशिकाओं को तेजी से विभाजित करते हैं और इनसे कई कोशिकाओं का निर्माण होता है. इससे पौधे का विकास आम तकनीक से खेती करने में ज्यादा होता है.
किसानों को यहां करना होगा आवेदन
इच्छुक किसान बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय की वेबसाइट टिश्यू कल्चर पद्धति से केले की खेती के लिए आवेदन हेतु आपको बिहार सरकार के उद्यान निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा. इस दौरान किसानों के पास आधार कार्ड, खेती की जमीन के कागजात, मोबाइल नंबर, बैंक खाता पासबुक होना चाहिए. इसके बाद किसानों के आवेदन का सत्यापन करने के बाद उनके खाते में सब्सिडी की राशि भेज दी जाएगी. अधिक जानकारी के लिए किसान नजदीकी जिला उद्यान विभाग से भी संपर्क कर सकते हैं.
aajtak.in