पशुपालकों के लिए खुशखबरी, मवेशियों के लिए शुरू होगी खास बीमा योजना

केरल सरकार पशुओं के लिए बीमा योजना शुरू करने जा रही है. राज्य के डेयरी विकास और पशुपालन मंत्री जे चिंचुरानी ने बताया कि केरल अपनी पूरी मवेशी आबादी को लाभ पहुंचाने के लिए एक व्यापक बीमा योजना शुरू करने जा रहा है.

Advertisement
Agriculture News Agriculture News

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

केरल में सरकार मवेशियों के लिए बीमा योजना शुरू करने जा रही है. दरअसल, राज्य के डेयरी विकास और पशुपालन मंत्री जे चिंचुरानी ने बताया कि केरल अपनी पूरी मवेशी आबादी को लाभ पहुंचाने के लिए एक व्यापक बीमा योजना शुरू करने जा रहा है. उन्होंने बताया कि केंद्र ने इस योजना को मंजूरी दे दी है. वहीं, राज्य सरकार ने डेयरी क्षेत्र को समर्थन देने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. इसमें पशु चिकित्सा एम्बुलेंस सेवा को राज्य की सभी ब्लॉक पंचायतों तक बढ़ाया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि सरकार ने बछड़ों के रखरखाव के लिए 22 करोड़ रुपये भी अलग से रखे हैं. 

Advertisement

केरल में गर्मी से हुई 550 गायों की मौत

केरल में इस साल गर्मी से 550 गायों की मौत का दावा किया गया है. ऐसे में राज्य में चरम पर पहुंच रहे जलवायु परिवर्तन का जिक्र करते हुए मंत्री ने बताया कि इस साल केरल में गर्मी के कारण 550 गायों की मौत हो गई है. इसके लिए सरकार गाय के मालिक को प्रति गाय 37,500 रुपये का भुगतान कर रही है, जबकि चारा उत्पादन की बढ़ती लागत किसानों के अलावा मिल्मा और केरल फीड्स लिमिटेड दोनों के लिए संकट पैदा कर रही है.

इसके अलावा उन्होंने बताया कि सरकार ने और दो योजनाएं भी शुरू की हैं, जिसमें 'अरुणोदयम', जिसका उद्देश्य बछियों को बेहतर दूध देने वाली गायों में बदलना है. वहीं, दूसरा ‘स्नेहानुत्रम’ योजना जिसका प्रीमियम मिल्मा मालाबार संघ द्वारा डेयरी किसानों के लिए 10 रुपये के प्रीमियम पर जीवन बीमा देना है.

Advertisement

मिल्मा फेडरेशन के चेयरमैन ने दी ये जानकारी

मिल्मा फेडरेशन के चेयरमैन केएस मणि ने बताया कि डेयरी किसानों को सार्वजनिक संस्थाओं और सहकारी क्षेत्र के खिलाफ सभी गतिविधियों से लड़ने और उन्हें हराने का संकल्प लेना चाहिए. आज मिल्मा ने किसी भी कॉर्पोरेट संस्था के साथ पेशेवर रूप से मुकाबला करने की क्षमता हासिल कर ली है. साथ ही मिल्मा अपनी आय का 83 प्रतिशत किसानों को देकर सार्वजनिक क्षेत्र में कल्याणकारी योजनाओं के मॉडल के रूप में आगे बढ़ रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement