महाराष्ट्र: सड़कों पर छोड़ा जा रहा कैमिकल वाला पानी, खेतों का पानी भी हुआ नीला

महाराष्ट्र के कल्याण ग्रामीण के 14 गांव गांव में गोषीया मार्केट से बड़ी मात्रा में रासायनिक मिश्रित पानी सड़कों पर छोड़ा जा रहा है. इससे किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंच सकता है.

Advertisement
किसानों को सता रहा फसल खराब होने का डर    (फोटो साभार: मिथिलेश गुप्ता) किसानों को सता रहा फसल खराब होने का डर (फोटो साभार: मिथिलेश गुप्ता)

दिव्येश सिंह

  • कल्याण ,
  • 11 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

महाराष्ट्र के कल्याण ग्रामीण के 14 गांव में गोषीया मार्केट से बड़ी मात्रा में रासायनिक मिश्रित पानी (Chemical Mixed Water) सीधे सड़कों पर छोड़ा जा रहा है. जिससे सड़कें और खेतों का पानी नीला हो गया है. इस रासायनिक पानी (Chemical Water) के कारण किसानों के खेतों की फसलों को बड़ा नुकसान होने की संभावना है. इसलिए अब सबका ध्यान प्रदूषण नियंत्रण मंडल की कार्रवाई पर है.

Advertisement

कल्याण ग्रामीण के दहिसर, पिंपरी और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी संख्या में रासायनिक गोदाम स्थापित किए गए हैं. खास बात यह है कि रासायनिक गोदामों की गोषीया बाजार बन गया है. इन गोदामों से बिना किसी प्रक्रिया के सड़कों और नालों में रासायनिक मिश्रित रसायन छोड़ा जा रहा है.

ऐसे में कल्याण ग्रामीण क्षेत्र के पिंपरी, नगांव क्षेत्र, दहिसर मोरी में किसानों की धान की फसल फिलहाल खतरे में है. इतनी बड़ी मात्रा में प्रदूषण हो रहा है तब भी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी क्षेत्र का दौरा नहीं करते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि नदियों और नालों में भी बड़ी संख्या में मरी हुई मछलियां मिली थीं.

इस प्रदूषण के कारण कल्याण ग्रामीण के 14 गांव के बोरवेल और कुओं का पानी भी प्रदूषित हो रहा है. इसलिए प्रशासन को समय रहते इस पर ध्यान देना जरूरी है. इससे क्षेत्र के लोग नाराज हैं और उन्होंने आंदोलन करने की चेतावनी दी है. ऐसे में यह देखना होगा कि प्रदूषण नियंत्रण निगम प्रशासन कब इस ओर ध्यान देगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement